फेस2न्यूज/चंडीगढ़
भारत विकास परिषद ईस्ट जोन द्वारा हर वर्ष की और से शनिवार क़ो वार्षिक राष्ट्रीय समूह गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल मनीमाजरा में आयोजित की गई।
भारत विकास परिषद के जिला सेवा प्रमुख हेमचंद गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष कि तरह इस साल भी परिषद ने वार्षिक राष्ट्रीय समूह गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस में मनीमाजरा के आठ स्कूलों ने भाग लिया। वहीं परिषद के कोर्डिनेटर प्रमोद कुमार आहूजा ने बताया कि प्रतियोगिता में मनीमाजरा के वैदिक गर्ल्स स्कूल क़ी टीम ने प्रथम स्थान पर व गवर्नमेंट मॉडल हाई पॉकेट न 8 मनीमाजरा की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
गवर्नमेंट मॉडल हाई पॉकेट न 8 मनीमाजरा की टीम द्वितीय स्थान पर स्कूल की इंचार्ज रेणु बाला ने स्कूल छात्रों क़ो बधाई देते स्कूल परिषर में सम्मानित किया।