फेस2न्यूज/चण्डीगढ़ :
श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में नेत्र जांच का मुफ्त शिविर लगाया गया। इस उपलक्ष में मिर्चिया, सेक्टर 22 से डॉ. मोहित अपनी टीम के साथ आए और उन्होंने 100 से ऊपर मरीजों की जांच की।
इस अवसर पर श्री हनुमंत धाम की प्रधान नीना तिवारी ने कहा कि अपने स्वास्थ्य के लिए जागरूक होने का एक छोटा सा कदम है। नेत्र हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण संवेदी अंग है, जो प्रकाश को ग्रहण कर उसे मस्तिष्क तक भेजती है, जिससे हम देख पाते हैं, रंगों और आकारों को पहचानते हैं। अगर वक्त रहते किसी को अपनी कमी का पता लग जाए तो हम किसी भी तरह के नेत्र रोग से बच पाएंगे।
इस अवसर पर मंच के अन्य सदस्य पाल शर्मा, उषा सिंगला, कुमुद, गायत्री,अलका जोशी, सरला, सुदर्शन शर्मा, सुनीता आनंद, दीप्ति, राज कालिया, उर्मिल व कंचन इत्यादि मौजूद रहीं।