ENGLISH HINDI Sunday, July 06, 2025
Follow us on
 
चंडीगढ़

इंडिया में लागू हुआ कैंसर के मरीज़ों के लिए इंश्योरेंस का लाभ : डॉ जमाल ए खान

February 05, 2023 12:17 PM

  चंडीगढ़ : डॉ जमाल ए खान (MBBS, MD) विश्व प्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ और कैंसर इम्यूनोथेरेपि के स्पेशलिस्ट हैं और यह इम्यूनोथेरेपी के द्वारा कैंसर के मरीज़ों को ठीक कर रहे हैं।

शनिवार एक प्रेस वार्ता में कहा कि अब इंडिया में कैंसर के मरीज़ इंश्योरेंस का फायदा उठा पाएंगे। डॉ जमाल ए खान ने कहा मुझे बहुत खुशी हो रही है कि Denvax clinic के अंदर इंश्योरेंस की सभी पॉलिसी लागू हैं। अब कैंसर के मरीज़ इसका लाभ उठा पाएंगे उन्हें इसका पूरा-पूरा लाभ मिलेगा।

एक पुत्र अपनी मरीज़ माता जी जो कैंसर कि बीमारी से ग्रस्त हैं उन्हें कई जगह दिखाया। उन्हें हर जगह से निराशा हाथ लगी पर जब उन्होंने डॉ जमाल ए खान MBBS MD इम्यूनोथेरेपि स्पेशलिस्ट को दिखाया और उनसे इलाज करवाया और वो ठीक हो गईं। उनके पुत्र करन है मध्य प्रदेश के मंदसौर से हैं उन्होंने कहा मेरी मम्मी को 2021 में गले में दिक्कत हुई जिसके कारण श्वास नली के अंदर खाना अटकने लगा था।

मंदसौर में डॉ को दिखाया तो उन्होंने कहा गले में इन्फेक्शन है बस और 9 महीने दवा चली वहां से कुछ भी आराम नहीं मिला। उसके बाद उदयपुर दिखाया, 3 महीने वहां दवा चली डॉक्टर ने बोला नली सिकुड़ गई है। वहाँ भी कुछ आराम नहीं हुआ। फिर इंदौर गए वहां दिखाया, फिर होम्योपैथिक ट्रीटमेन्ट करवाया। वहाँ भी आराम ना मिलने के कारण वहां से वडोदरा गए वहां भी कोई आराम नहीं हुआ और हालत खराब हो गई।

 अब इंडिया में कैंसर के मरीज़ इंश्योरेंस का फायदा उठा पाएंगे। डॉ जमाल ए खान ने कहा मुझे बहुत खुशी हो रही है कि Denvax clinic के अंदर इंश्योरेंस की सभी पॉलिसी लागू हैं। अब कैंसर के मरीज़ इसका लाभ उठा पाएंगे उन्हें इसका पूरा-पूरा लाभ मिलेगा।

दुबारा इंदौर गए दूसरे अस्पताल में दिखाया, जाँच करवाई फिर पता चला कि कैंसर है। डॉ ने कहा कीमो लगेंगे, 3 कीमो लगवाए फिर उन्होंने रेडियेशन करवाया फिर उसके बाद भी 6 कीमो और लगे फिर भी आराम नहीं हुआ और हालत बहुत खराब हो गई, खाना - पीना यहा तक कि थूक भी गले से नीचे नहीं उतर रहा था। बिल्कुल जाम हो चुका था। रेडियेशन होने के 1-2 महीने बाद हम घर आ गए थे, हालत खराब हो चुकी थी। फिर मैंने यू ट्यूब पर सर्च किया कैंसर कि बीमारी के बारे मे तब मुझे डॉ जमाल ए खान का वीडियो दिखा। मैंने उनका इम्यूनोथेरेपि का वीडियो देखा। इससे पहले मैं इम्यूनोथेरेपि के बारे मे नहीं जानता था कि इम्यूनोथेरेपि क्या है?

उनका एक वीडियो देखने के बाद मैंने सारे वीडियो देखे और परिवार मे भी दिखाया। सबको तथा मुझे पूरा विश्वास हो चुका था कि यहाँ के इलाज से मेरी मम्मी पूरी तरह ठीक हो जाएंगी। सबने कहा कि ये ट्रीटमेन्ट करवा लेते हैं। फिर मैंने यू ट्यूब से नंबर निकाल कर डॉ साहब से बात करी और सारी रिपोर्ट भेजी।

ऑनलाइन ही पहले डॉ जमाल साहब से वीडियो कॉल पर बात हुई उन्होंने सब समझाया ब्लड कलेक्शन के बारे में बताया और समझाया। फिर ब्लड कलेक्शन हुआ और पहली डोज जैसे ही लगी हमें मम्मी में थोड़ा सुधार दिखने लगा और धीरे-धीरे मम्मी बिल्कुल ठीक हो गईं। हम सभी बहुत खुश हैं एक नयी उम्मीद दिखा दी डॉ जमाल ए खान साहब ने मेरी मम्मी को ठीक करके।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
सरकारी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ने मनाया वन महोत्सव मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वैद्य डॉ. विवेक आहूजा को ‘श्रेष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक’ सम्मान से किया सम्मानित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने किया रक्तदान कैंप का आयोजन प्रोजेक्ट "आस" के तहत जंड वाला भीमे शाह में आउटरीच ड्रग्स जागरूकता कैंप का आयोजन आपातकाल का नाटकीय संसद का बाखूबी मंचन 80वें जन्मदिन पर 80 पौधे लगाकर दिया पर्यावरण को बचाने का संदेश भारतीय स्टेट बैंक ने "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" पर ध्यान देने के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह और संकल्प के साथ मनाया भारतीय स्टेट बैंक ने फाइव स्टार ट्रैवल्स और श्री शिव महासंघ चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गौमाता को राष्ट्र माता घोषित करवाने के अभियान के तहत चण्डीगढ़ में भी बनाएंगे गौ-मतदाता : शैलेन्द्र योगीराज सरकार