ENGLISH HINDI Sunday, July 06, 2025
Follow us on
 
चंडीगढ़

हिंदू समुदाय ने एकजुट होकर पर बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न के खिलाफ किया जबरदस्त रोष प्रदर्शन

December 08, 2024 07:24 PM

  
 फेस2न्यूज /
चंडीगढ़

बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न के खिलाफआज सेक्टर 17 प्लाजा में शहर में बसे हिन्दू समुदाय का आक्रोश फूट पड़ा। सनातन सुरक्षा समिति के आह्वान पर बांग्लादेश में हो रहे हिंदू व इस्कॉन मंदिरों पर हो रहे हमले व हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह में भारी गुस्सा और जोश भरा हुआ था। हाथों में बैनरों पर ना बाटेंगे न कटेंगे, एक रहेंगे सेफ रहेंगे, एक धक्का जोर से दो, बांग्लादेश तोड़ दो, बांग्लादेश मुर्दाबाद, बांग्लादेश पर भारत सरकार सैनिक हमला करें ,आदि आदि नारे लिखे हुए थे। 

पूरे भगवामय हो चुके प्लाजा, सेक्टर 17 में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए स्वामी श्यामानंद जी ने कहा कि पूरे विश्व में गद्दारी की मिसाल देखनी है तो वह बांग्लादेश है जिस बांग्लादेश को बनाने के लिए भारत के हजारों सैनिकों ने अपना बलिदान दिया कुर्बानी दी भारत की जनता ने घर घर से एक ₹1 इकट्ठा कर तन मन धन से 1971 में मदद की, चांदी की थाली में सजाकर बांग्लादेश बनकर दिया, वह बांग्लादेश आज बांग्लादेशी हिंदुओं पर घोर अत्याचार कर रहा है-

पूरे भगवामय हो चुके प्लाजा, सेक्टर 17 में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए स्वामी श्यामानंद जी ने कहा कि पूरे विश्व में गद्दारी की मिसाल देखनी है तो वह बांग्लादेश है जिस बांग्लादेश को बनाने के लिए भारत के हजारों सैनिकों ने अपना बलिदान दिया कुर्बानी दी भारत की जनता ने घर घर से एक ₹1 इकट्ठा कर तन मन धन से 1971 में मदद की, चांदी की थाली में सजाकर बांग्लादेश बनकर दिया, वह बांग्लादेश आज बांग्लादेशी हिंदुओं पर घोर अत्याचार कर रहा है-

बहू बेटियों की इज्जत लूट रहा है, हिंदू इस्कॉन मंदिरों को नष्ट किया जा रहा है जलाया जा रहा है, हिंदुओं और गायों की हत्या की जा रही है भारत के रहमो कर्म पर रहने वाला बांग्लादेश से अब याचना नहीं सिर्फ़ रण होना चाहिए , उसकी औकात दिखा देने का समय आ चुका है , कार्यक्रम का दौरान बांग्लादेश सरकार और वहां के कार्यवाह प्रमुख मोहम्मद यूनुस का पुतला जलाकर रोष प्रकट किया गया-

कार्यक्रम में चंडीगढ़ के प्रमुख धार्मिक संस्थाओं में से कृष्ण प्रणामी मंदिर के संत श्री श्यामानंद जी, इस्कॉन चंडीगढ़ के श्री बृहद दास प्रभु, ब्राह्मण सभा चंडीगढ़ के अध्यक्ष श्री यशपाल तिवारी जी, सरदार गुरमुख सिंह जी, प्रेम शमी, हिंदू पर्व महासभा चंडीगढ़ के प्रधान श्री बीपी अरोड़ा, प्रसिद्ध पंजाबी गायक मदन शोंकी पंडित ओमप्रकाश शास्त्री , कवि अनीश गर्ग, किन्नर सभा चंडीगढ़ के प्रधान धनंजय चौहान ,श्री चैतन्य गौडिया मठ चंडीगढ़ के जयप्रकाश आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
सरकारी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ने मनाया वन महोत्सव मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वैद्य डॉ. विवेक आहूजा को ‘श्रेष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक’ सम्मान से किया सम्मानित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने किया रक्तदान कैंप का आयोजन प्रोजेक्ट "आस" के तहत जंड वाला भीमे शाह में आउटरीच ड्रग्स जागरूकता कैंप का आयोजन आपातकाल का नाटकीय संसद का बाखूबी मंचन 80वें जन्मदिन पर 80 पौधे लगाकर दिया पर्यावरण को बचाने का संदेश भारतीय स्टेट बैंक ने "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" पर ध्यान देने के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह और संकल्प के साथ मनाया भारतीय स्टेट बैंक ने फाइव स्टार ट्रैवल्स और श्री शिव महासंघ चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गौमाता को राष्ट्र माता घोषित करवाने के अभियान के तहत चण्डीगढ़ में भी बनाएंगे गौ-मतदाता : शैलेन्द्र योगीराज सरकार