फेस2न्यूज/चण्डीगढ़ :
हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ की मासिक बैठक महासभा के अध्यक्ष पृथी सिंह प्रजापति की अध्यक्षता में सामुदायिक केंद्र, सेक्टर 45 सी में संपन्न हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श हुआ तथा सबकी सहमति से उसमें निर्णय लिए गए।
महासभा के महासचिव भागीरथ शर्मा व संयुक्त महासचिव रोशन भारद्वाज ने बताया कि सबसे पहले महासभा द्वारा किए गए पिछले महीने की आय-व्यय का ब्योरा दिया गया। महासभा द्वारा 16 नवंबर को रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है जिसके लिए सामुदायिक केंद्र सेक्टर 45 सी को निश्चित किया गया है तथा महासभा के साथ सहयोगी टीम विश्वास फाउंडेशन एवं सरकारी कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 चंडीगढ़ के डॉक्टर इसमें अपना सहयोग देंगे। इसके लिए महासभा ने एक अलग समिति बनाई हुई है जो इसका पूरा कार्य संभालेगी। एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि हिमाचल महासभा दिसंबर माह में क्रिकेट टूर्नामेंट करवाएगी जिसकी जिम्मेदारी खेल सचिव संजीव शर्मा को दी गई। भवन निर्माण कमेटी के कन्वीनर एवं महासभा के उप प्रधान रमेश साहोड़ ने भी भवन निर्माण के लिए अपना पक्ष रखा तथा इसके लिए 16 नवंबर तक अंतिम निर्णय लिया जाएगा। महासभा द्वारा रिलीफ फंड से गंभीर तौर पर बीमार दो छोटी बच्चियों की सहायता के लिए आवेदन आए हुए हैं उनके लिए दस दस हजार की सहायता का योगदान भी मासिक बैठक में सदस्यों द्वारा पास किया गया। मासिक बैठक में मुख्य सलाहकार एम. एल. राणा तथा सलाहकार एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव चड्ढा, संयुक्त महासचिव सुरेंद्र शर्मा, संयुक्त सचिव दीपक शर्मा, आईटी सचिव संजीव शर्मा, आई. टी. सचिव शिशुपाल, पैटर्न सदस्य के .एल. देओल, मनोहर लाल, सम्मानित सदस्य सुरेंद्र वर्मा, एच. एल. चौधरी, नितिन शर्मा, अजय कुमार प्रागपुरी एवं सदस्य चंद्रशेखर नेगी और प्रेम कुमार मौजूद रहे।