Video Gallery
नाम 'गोपाल' और स्वीट में 'कीड़े'

पंचकूला के सैक्टर 8 स्थित प्रतिष्ठित ब्रांडेड मिठाई विक्रेता गोपाल स्वीट्स की मिठाई में कीड़े निकलने की वीडियो खूब वायरल हो रही हेै। बताते हैं कि एक उपभोक्ता सैक्टर 8 स्थित गोपाल स्वीट्स से मिठाई खरीदने गया तो उसने देखा कि इस ब्रांडेड मिठाई विक्रेता की मिठाई वाली ट्रे में कीड़े चल रहे हैं तो उसने वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

इससे पहले भी पिछले साल इसी नामी स्वीट्स शॉप से खरीदी गई मिठाई में कीड़े निकले थे, परंतु इस स्वीट के संचालकों ने सबक नहीं लिया और दोबारा वही हुआ, जो नहीं होना चाहिए था। इस पर न तो हरियाणा के फूड सेफटी विभाग और न ही हरियाणा सीएम के उड़न दस्ते ने कोई संज्ञान लिया। गौरतलब है कि इस नामी कंपनी की कई शाखाएं पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में हैं।

More Videos
Copyright © , Face 2 News, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy Disclaimers