जीरकपुर, जेएस कलेर
पभात गांव के पिछले दिनों फैली पेचिश व हैजे की बीमारी से गांव में बीमार हुए 50 से अधिक लोगों के बीमार पड़ने के बाद गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से किए गए सर्वेक्षण व पानी के लिए भरे गए सैंपल्स की रिपोर्ट आ गई है। विभाग की रिपोर्ट में बारिश के मौसम में घरों के अंदर सप्लाई होने वाला पानी पीने योग्य नहीं मिला है। पब्लिक हेल्थ विभाग की लैब में पानी की जांच हुई। जिसमें गांव सहित ऐकेएस कलोनी से 4 व ढकोली से एक पानी का सैंपल फेल मिले हैं
रिपोर्ट आने के बाद नगर कौंसिल में हड़कंप मच गया है। रिपोर्ट के अनुसार यह पानी पीने लायक नहीं है। हालाकि, नगर कौंसिल प्रशासन का कहना है कि पुरानी पाइपलाइन के कारण कई बार पानी के सैंपल खराब आए हैं। जसपर डीसी मोहाली के आदेशों पर इस गांव में 25-30 साल पहले डाली गई पाइपलाइन को बदलने का फैसला लिया। वहीं ऐकेएस कलोनी में ठेकेदार को पानी की सप्लाई में क्लोरीन मिक्स करने के आदेश दिए गए हैं।