मशीनों पर काम करती टीमों को वेतन के अलावा दो माह का अतिरिक्त वेतन देने का भी किया वादा
अखिलेश बंसल/करन अवतार, बरनाला
कोरोना वायरस (कोविड-19) की महामारी से अपने अपने देश को बचाने के लिए जहां पूरा विश्व प्रयासरत है वहीं भारत के उद्योगपतियों ने अपने कर्मचारियों को राहत पहुंचाना शुरु कर दिया है। जिसका आगाज पंजाब तथा मध्य प्रदेश में अपने कई प्लांट चला रहे ट्राईडेंट उद्योग समूह के चेयरमैन पदमश्री राजिंदर गुप्ता ने अपने कर्मचारियों को बड़ी राहत पहुंचाने के लिए उनके खातों में 25 करोड़ रुपए की राषि ट्रांसफर करने के साथ किया है। वो भी 15 दिन एडवांस एवं बिना कोई कटौती किए।
चेयरमैन राजिंदर गुप्ता के हवाले से उद्योग समूह के वरिष्ठ अधिकारी रुपिंदर गुप्ता ने कहा है कि ट्राईडेंट, केंद्र व राज्य सरकार के अतिरिक्त आम जनता को भी राहत पहुंचाने व हर किस्म की मदद को तैयार है। गौरतलब हो कि ट्राईडेंट उद्योग समूह में साढ़े तेरहं हजार (13,500) कर्मचारी काम कर रहे हैं। विश्व में फैली कोरोना वायरस के प्रोकोप से बचाने के लिए उन्हें घर बैठने की अपील करने के साथ ही मुलाजिमों को आर्थिक तौर पर मदद पहुंचाने के लिए उद्योग समूह द्वारा अग्रिम तौर पर उनके बैंक खातों में वेतन की अदायगी कर दी है।
यही ही नहीं ट्राईडेंट ग्रुप ने यह भी दावा किया है कि मशीनों पर काम करती टीमों को वेतन के अलावा दो माह का अतिरिक्त वेतन भी दिया जाएगा।
चेयरमैन राजिंदर गुप्ता के हवाले से उद्योग समूह के वरिष्ठ अधिकारी रुपिंदर गुप्ता ने कहा है कि ट्राईडेंट, केंद्र व राज्य सरकार के अतिरिक्त आम जनता को भी राहत पहुंचाने व हर किस्म की मदद को तैयार है। गौरतलब हो कि ट्राईडेंट उद्योग समूह में साढ़े तेरहं हजार (13,500) कर्मचारी काम कर रहे हैं। विश्व में फैली कोरोना वायरस के प्रोकोप से बचाने के लिए उन्हें घर बैठने की अपील करने के साथ ही मुलाजिमों को आर्थिक तौर पर मदद पहुंचाने के लिए उद्योग समूह द्वारा अग्रिम तौर पर उनके बैंक खातों में वेतन की अदायगी कर दी है।