पंचकूला, फेस2न्यूज:
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में मंगलवार को 44 मामले पॉजिटिव आए है इनमें 8 पुरूष व 17 महिलाओं सहित कुल 25 पंचकूला से संबधित है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 125217 मामले पोजिटिव आए है इनमें से पंचकूला के 9521 मामले पाए गए है। जिला में अब तक स्वास्थ्य विभाग के सार्थक प्रयासों सें 8960 रोगी ठीक हो गए हैं और अब जिला में 426 मामले ही पॉजिटिव रह गए है। उन्हांेने बताया कि विभाग द्वारा जिला में 125 आरटी पीसीआर व 720 रेपिट एंटीजन नमूने लिए है।
उन्होंने बताया कि पिंजौर, सेक्टर 4 , 7, 10, 12, 16, 17, 20 व 21 में एक एक, सैक्टर 6, 11 व 12ए, में दो दो तथा सैक्टर 15 में 10 मामले पोजिटिव पाए गए है, जिन्हें आईसोलेट कर ईलाज किया जा रहा है।