लाडवा (कुरुक्षेत्र) में होने वाले संत शिरोमणि सैन महाराज जयंती समारोह में उमड़ेगी रिकॉर्ड भीड़
फेस2न्यूज/लाडवा (कुरुक्षेत्र )
संत शिरोमणि सैन महाराज की जयंती समारोह इस वर्ष 4 दिसंबर 2025 को लाडवा (कुरुक्षेत्र) में भव्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा। समाज ने लक्ष्य रखा है कि इस बार जयंती समारोह में जींद की तुलना में चार गुना अधिक संख्या में लोग पहुंचकर नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
गौरतलब है कि 4 दिसंबर 2023 को जींद की पावन धरा पर आयोजित सैन जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे थे, जहाँ सैन समाज ने एकता, अखंडता और सामाजिक जागरूकता का सशक्त संदेश देकर इतिहास बनाया था।
इस बार 2025 के जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी होंगे। कार्यक्रम का आयोजन लाडवा–कुरुक्षेत्र सैन सभा की तरफ से, श्री यशपाल ठाकर (चेयरमैन—केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड, हरियाणा सरकार) के सानिध्य में किया जा रहा है। पूरे प्रदेश से भारी संख्या में समाज के लोग लाडवा पहुंचने की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
सैन समाज का कहना है कि यह जयंती समारोह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि समाज की शक्ति, एकता और गौरव का प्रदर्शन होगा।