मोहाली, फेस2न्यूज
दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश उत्सव के पावन अवसर पर 3 जनवरी, 2021 रविवार सुबह 11 बजे को मोहाली के फेस 1 स्थित कोठी नंबर 460 के निकट पार्क पंबर 16 मेंं श्री सुखमणि साहिब का पाठ का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर कथा कीर्तन भी होगा और इसके बाद गुरु का लंगर वितरित किया जाएगा। यह जानकारी स्वर्ण सिंह चन्नी प्रधान व उमा शर्मा ने मीडिया को दी।