Chandigarh

सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में स्व.स्वदेश चोपड़ा की याद में मेडिकल चैकअप कैंप लगाया

July 12, 2025 11:01 AM

  
  
फेस2न्यूज / चंडीगढ़

सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में पद्मश्री विजय चोपड़ा जी की धर्मपत्नी स्व. स्वदेश चोपड़ा जी की याद में मेडिकल चैकअप कैंप लगाया गया। कैंप में जोनल मैनेजर अरविंद कुमार ने विशेषतौर पर शिरकत की।

डिप्टी जोनल हैड टी.सी. मीणा और डिप्टी जनरल मैनेजर सुधांशु शेखर भी इस मौके पर मौजूद रहे। वहीं गोल्ड मैडलिस्ट एम.डी. आयुर्वेद, नैशनल आयुष मिशन के नोडल अफसर, सीनियर आयुर्वेदिक फिजीशियन और ड्रग कंट्रोलर ए.एस.यू. चंडीगढ़ डॉ. राजीव कपिला और ए.एम.ओ. ए.एस.यू. और ए.एम.एम. सैक्टर-37 डॉ.अगम ने कर्मचारियों के अलावा बैंक में अपने काम से आए लोगों का भी चैकअप किया।

10 बजे से 2 बजे तक चले इस कैंप में 120 लोगों का चैकअप किया गया। बैंकर्स ने सिटिंग जॉब होने के कारण ज्यादातर सर्वाइकल की समस्या बताई तो डॉक्टर ने योग काे अपने जीवन का हिस्सा बनाने की सलाह दी। उन्होंने पंचकर्मा और योग प्रोटाेकॉल फॉलो करने की भी सलाह दी। इस अवसर पर कर्मचारियों को मुफ्त दवाइयां भी दी।

 
Have something to say? Post your comment
Copyright © , Face 2 News, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy Disclaimers