ENGLISH HINDI Monday, March 24, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
वॉर ऑन ड्रग्स: नशे के खिलाफ अभियान में समाज का अहम योगदान: डीआईजीआश्चर्यजनक किन्तु सत्य : दो साल से फुटपाथ पर गिरी हुई होने के बावजूद ट्रैफिक लाइट निभा रही है अपना फर्ज !चंडीगढ़-मोहाली में निकली श्री साईं पालकी शोभायात्रा, 59 भक्तों के घर पहुंचे साईं बाबा, 160 घरों में गई बाबा की धूनीनयागांव में पूर्व सरपंच की जद्दी प्रॉपर्टी को सरकारी सम्पति करार देते हुए नोटिस लगायाऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री शुभ फुलडोल उत्सव में पहुंचे, महंत स्वामी महाराज का किया स्वागतपंचकूला में वृंदावन का नजारा, हजारों परिवार डूबे भक्ति एवं आनंद के सागर मेंसुजानपुर होली मेला हर्षोल्लास के साथ आरम्भ मुख्यमंत्री ने शोभायात्रा में भाग लियाम्यांमार से छुड़ाए गए ठगी के शिकार 283 भारतीय नागरिक
अंतर्राष्ट्रीय

रॉबिंसविले न्यू जर्सी , अमेरिका में मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी

September 10, 2023 10:19 AM

राज सदोष/अबोहर

रॉबिन्सविले, न्यू जर्सी में स्वामीनारायण अक्षरधाम के भव्य उद्घाटन से पहले, परम पूज्य महंत स्वामी महाराज की पवित्र उपस्थिति में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई।

पूज्य श्रुतिप्रकाश स्वामी ने भगवान की शरण की गहन परिवर्तनकारी शक्ति और शिष्य अर्जुन और भगवान श्री कृष्ण के बीच ऐतिहासिक संवाद को कैसे आत्मसात किया जाए, इस पर प्रकाश डाला।

पूज्य ईश्वरचरण स्वामी ने भगवान श्री कृष्ण के प्रति गोपियों के गहरे स्नेह और भक्ति का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि छोटी- छोटी आज्ञाओं का पालन करना भी भक्ति का एक रूप है, जैसे कि कि गोपियों ने भगवान की इच्छा के पक्ष में अपनी आंतरिक इच्छाओं को त्याग दिया था।

प्रसिद्ध विद्वान, महामहोपाध्याय पूज्य भद्रेश स्वामी ने श्रीमद्भगवद गीता के श्लोक - = एशा ब्राह्मी स्थिति= का हवाला देते हुए चिंतन किया कि कैसे भौतिक इच्छाओं से परे जाने, समता को अपनाने और खुद को अक्षरब्रह्म के साथ संरेखित करने से ब्राह्मी स्थिति की प्राप्ति होती है।

पूज्य ईश्वरचरण स्वामी ने भगवान श्री कृष्ण के प्रति गोपियों के गहरे स्नेह और भक्ति का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि छोटी- छोटी आज्ञाओं का पालन करना भी भक्ति का एक रूप है, जैसे कि कि गोपियों ने भगवान की इच्छा के पक्ष में अपनी आंतरिक इच्छाओं को त्याग दिया था।

इस अवसर पर न्यू जर्सी विधानसभा सदस्य वेन पी. डीएंजेलो को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा, "आज मैंने यहां जो संरचनाएं देखीं, उन्हें देखने और देखने के लिए धन्यवाद। और आपके समुदाय की दयालुता और हमारे समुदायों में आई पहुंच के लिए धन्यवाद।" एलीसियम वेंचर्स के संस्थापक सदस्य डॉ. हरि इप्पनपल्ली और एंड्रयू डिन्समोर को भी सम्मानित किया गया, जो डेलावेयर में अमेरिकी सीनेटर क्रिस कून्स के साथ काम करते हैं।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और अंतर्राष्ट्रीय ख़बरें
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री शुभ फुलडोल उत्सव में पहुंचे, महंत स्वामी महाराज का किया स्वागत ब्रिटेन के सांसद ढेसी ने पंजाब के मुख्यमंत्री मान से मुलाकात कर प्रमुख एनआरआई मुद्दों पर चर्चा की श्रीसैनी विश्व सुंदरी प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची 24 घंटों में ही अपने बयान से पलट गए पाकिस्तान के मंत्री फवाद हुसैन वियतनाम में 35 की मौत, 50 से अधिक लापता विदेशों में भारत का पर्याय है हिंदी भारतीय सशस्त्र बलों की टुकड़ी ने लिया मॉस्को, रूस में विजय दिवस परेड में हिस्सा 'आर्ट विद हार्ट' के साथ विश्वपटल पर फैलती मधुबनी पेंटिंग दिल्ली में जन्मी, पंजाब में खेली, अमलनेर-अमेरिका में ब्याही डॉ. रश्मि पर टिकी कोरोना वैक्सीन तैयार करने की उम्मीद ब्रिटेन के सांसद तनमनजीत ढेसी को ‘न्यूकमर एम.पी. आफ द ईयर’ पुरुस्कार