मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि सैंकड़ों की संख्या में भक्तों ने एकत्रित होकर बहुत ही उत्साह, उमंग एवं जोश के साथ नगर संकीर्तन में नृत्य संकीर्तन के साथ हरे कृष्णा-राधे राधे जयकारों के साथ आयोजन किया गया। भक्ति विचार विष्णु महाराज जी ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन पूरे भारतवर्ष नहीं विश्व के अनेक देशों में आयोजित किए जा रहे हैं।