बैठक में संस्था के सैंकड़ों सदस्यों ने भाग लिया जिसमें पिछली पूरी कार्यकारिणी के साथ-साथ पुराने पैटर्न मेंबर तथा हिमाचल महासभा के नए मेंबर मौजूद थे। पुराने सदस्यों में पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता गुरदयाल जसवाल, केएल दओल, एसएल डोगरा, एचएल चौधरी, एमएल राणा एवं विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अधिवक्ता अरविंद मौदगिल, चण्डीगढ़ व्यापार मण्डल के महासचिव एसके चड्ढा भी बैठक में मौजूद रहे।