साई बाबा की ये पादुकाएं पहली बार 2017-18 में शिरडी के म्यूजियम से भक्तों के दर्शनों हेतु बाहर निकाली गई थीं, जब बाबा की समाधि के 100 साल पूरे हुए थे। अप्रैल 2024 में पादुकाओं की यात्रा दक्षिण भारत में हुई और अब दिसंबर से इसका उत्तर भारत का सफर शुरू हुआ है।