फेस2न्यूज /चंडीगढ़
भारत विकास परिषद नॉर्थ 5 ने दीपक मित्तल की अध्यक्षता में मदर टेरेसा होम (होम फॉर फिजिकल एंड मेंटली चैलेंज्ड चिल्ड्रेन) सेक्टर 23 में चंडीगढ़ में गणतंत्र दिवस सेलिब्रेशन किया।
इस अवसर पर शाखा सदस्य आशा शर्मा के बर्थडे और कांता जैन की मैरिज एनिवर्सरी के उपलक्ष में केक और चॉकलेट बांटे गए। रीजन महिला प्रमुख निर्मल अग्रवाल, जोन संस्कार प्रमुख सुशील शर्मा और मधु मित्तल, राजेश धवन, कुसुम अरोड़ा, रमेश अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे। प्रोजेक्ट इंचार्ज साधना और राजेश कुमारी, राहुल, नरेश व कांता जैन आदि ने सभी दानी सज्जनों सहित सभी सदस्यों का नॉर्थ 5 परिवार की तरफ से आभार व्यक्त किया।