ENGLISH HINDI Tuesday, January 27, 2026
Follow us on
 
चंडीगढ़

सीआरपीएफ की 13वीं वाहिनी ने मुख्यालय और पंजाब के मुख्यमंत्री आवास पर मनाया गणतंत्र दिवस

January 27, 2026 08:25 PM

फेस2न्यूज /चंडीगढ़ 

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 13वीं वाहिनी द्वारा 77वां गणतंत्र दिवस पूरे गर्व, गरिमा और देशभक्ति के जोश के साथ मनाया गया। वाहिनी के मुख्यालय  साथ-साथ मुख्यमंत्री पंजाब के आवास पर भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

13वीं वाहिनी की कमांडेंट श्रीमती कमल सिसोदिया ने विशेष सेरेमोनियल गार्ड की सलामी ली और तत्पश्चात राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान के साथ समारोह का विधिवत आगाज़ किया। इस अवसर पर बल के अधिकारियों, जवानों और नागरिक समाज के सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में श्रीमती कमल सिसोदिया ने भारत की लोकतांत्रिक यात्रा में गणतंत्र दिवस के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में अनुशासन, ईमानदारी और निस्वार्थ सेवा की भूमिका पर जोर देते हुए सभी को समाज के प्रति अपने मौलिक कर्तव्यों की याद दिलाई।

समारोह के दौरान इस साल वीरता पदक पाने वाले वीर कार्मिकों के नाम पढ़कर सुनाए गए। कमांडेंट ने 13वीं वाहिनी के उन अधिकारियों और जवानों को 'प्रशस्ति डिस्क' और प्रमाण पत्र प्रदान किए, जिन्होंने अपनी बहादुरी, उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा और पेशेवर कौशल का परिचय दिया है।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जवानों और स्थानीय स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां दीं। वंदे मातरम के 150वें वर्ष के उपलक्ष्य में सामूहिक गायन का विशेष आयोजन हुआ, जिसमें जवानों और आम नागरिकों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

दिन के पूर्वार्द्ध में, कमांडेंट श्रीमती कमल सिसोदिया ने पंजाब के मुख्यमंत्री आवास पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होने मुख्यमंत्री भगवंत मान के परिवार के साथ गणतंत्र दिवस की खुशियां साझा कीं। इस दौरान मिठाई वितरण कर आपसी भाईचारे और राष्ट्रीय गौरव का संदेश दिया गया।

यह आयोजन संविधान के मूल्यों की रक्षा करने और राष्ट्र सेवा के प्रति सीआरपीएफ की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
माता पिता की याद मे लंगर लगाते है ऒर गणतंत्र दिवस मनाते है डॉ मंजीत बल खालसा स्कूल-30 में समाजसेवी स. गुरिंदर सिंह ने किया ध्वजारोहण भारत विकास परिषद नॉर्थ 5 ने मदर टेरेसा होम में गणतंत्र दिवस मनाया पीजीआई को भारत विकास परिषद, एन-2 चैरिटेबल ट्रस्ट ने 11 व्हीलचेयर प्रदान कीं महालेखाकार तृप्ति गुप्ता ने किया ध्वजारोहण महिला पतंजलि योग समिति ने मनाया गणतंत्र दिवस चंडीगढ़ नगर निगम के गणतंत्र दिवस समारोह में नीतिश कुमार हुए सम्मानित मीठे पीले चावलों का लंगर लगाके बसंत पंचमी मनाई बसंत पंचमी पर वुमेन हेल्थ कैंप का आयोजन हिम एकता वेलफेयर महासंघ की नई कार्यकारिणी सर्वसम्मति से मनोनीत : अशोक कुमार चौधरी को कार्यवाहक प्रधान का कार्यभार