फेस2न्यूज /चंडीगढ़
भारत विकास परिषद नॉर्थ-2 चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सेवा परियोजना के तहत पीजीआई के एडवांस्ड कार्डियोलॉजी सेंटर में मरीजों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली 11 व्हीलचेयर दान कीं। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विपिन कौशल और सेंटर के कर्मचारी सहित परिषद के सदस्य और दानदाता भी उपस्थित रहे।
परिषद अध्यक्ष ने बताया कि यह वर्ष की सातवीं परियोजना थी जिसमें अब तक 4 स्कूलों के 100 विद्यार्थियों को पुस्तकें/स्टेशनरी का वितरण एवं दो जरूरतमंद लड़कियों का विवाह और जरूरतमंद मरीजों को दवाइयों का वितरण और बीवीपी चैरिटेबल सेंटर, इंदिरा हॉलिडे होम, सेक्टर-24 बी, चंडीगढ़ में शारीरिक रूप से अक्षम वरिष्ठ मरीजों के लिए ऑटोमेटिक व्हीलचेयर की व्यवस्था परिषद की और से की गई।