फेस2न्यूज /चंडीगढ़
महिला पतंजलि योग समिति, जिला पश्चिम में गणतंत्र दिवस खूब आनन्द और देशभक्ति के जोश के साथ मनाया। इस अवसर पर राज्य प्रभारी सुधा और संवाद प्रभारी अंजना चौहान द्वारा झंडा फहराया गया।
उनके साथ पूर्व राज्य कार्यकारिणी सदस्य, चंडीगढ़ राजेश कुमारी एवं योग शिक्षक बर्षा,नीतू, कमला पटवाल, अरूणा, सरला जश,आशा और सभी साधक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में बर्षा, अरूणा और आशा का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम में सरला के साथ सभी ने देशभक्ति के गीत गाए।