ब्रह्माकुमारीज़ की राष्ट्रीय मीडिया कॉन्फ्रेंस में संस्था की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका बीके जयंती दीदी ने लंदन से शुभकामना देते हुए कहा कि सबसे अधिक महत्व संसार मे मीडिया का ही है। इन्फॉर्मेशन विश्व भर में घूमती है । अशांति के कार्य का समाचार तो प्राथमिकता से दिया जाता है, किंतु बाद में शांति स्थापित होने के समाचार उतने महत्व से नहीं दिखाए जाते हैं।