फेस2न्यूज/चण्डीगढ़
 भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) की तरफ से शुक्रवार को फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 6.0 स्वच्छता से स्वच्छता की ओर की थीम पर आयोजित की गई। इस मौके पर बीबीएमबी चंडीगढ़ के सेक्टर 19 और इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। 
इस मौके पर भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। प्रोग्राम सेक्टर 19 स्थित बीबीएमबी बोर्ड सचिवालय से शुरू हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि बीबीएमबी अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी ने मौजूद कर्मचारियों को स्वच्छता एवं राष्ट्रीय एकता की शपथ ग्रहण करवाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद मौजूद कार्यक्रम में मौजूद कर्मचारियों से अपने आसपास सफाई रखने और देश को स्वच्छ बनाए रखने के लिए आग्रह किया। 
उन्होंने बोला कि स्वच्छता ने केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अच्छी है बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभदायक है। अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी के मुताबिक यदि कर्मचारी स्वस्थ होंगे तो वह संगठन के कार्यों को को अधिक सहयोग कर सकेंगे।
इसके बाद बीबीएमबी के करीब ढाई सौ कर्मचारियों ने दौड़ में भाग लेते हुए सेक्टर 19 बीएमपी बोर्ड सचिवालय से वापस सचिवालय तक पहुंचे। रन के दौरान कर्मचारियों ने सफाई का श्रमदान भी दिया। रन पूरा होने के बाद बोर्ड सचिवालय में कर्मचारियों के लिए रिफ्रेशमेंट का आयोजन किया गया था।