फेस2न्यूज / चंडीगढ़
मां मनसा देवी निष्काम सेवक संघ चंडीगढ़ की ओर से गत दिवस 11वां ब्लड डोनेशन कैंप सैक्टर 22 कि शास्त्री मार्केट में लगाया गया गया.
यह कैंप श्री नरेंद्र चंचल जी कि याद में और श्री राम मंदिर की स्थापना के उपलक्ष्य में पर लगाया गया. कैंप में 233 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था और 189 लोगों ने अपना रक्तदान किया.
कैंप में तेरा ही तेरा मिशन से श्री सभ्रवाल और पूर्व मेयर देवेश मोदगिल ने लोगों का उत्साहन बढ़ाया।