दीपक सिंह /जीरकपुर
26 जनवरी का दिन किसी भी भारतीय के लिए अनभिज्ञ नहीं है। हर एक भारतीय जनता है कि इस दिन हमारे संविधान को पूर्ण रूप से भारतीय जनता के लिए लागू किया गया था। लेकिन किसी-किसी की जिंदगी में इस दिन का कुछ और भी महत्व है उनमें से एक है ढकोली निवासी डॉक्टर मंजीत सिंह बल मशहूर डॉक्टर, सिंगर, लेखक, एक्टर ऒर फिल्म निर्माता डॉक्टर बल पिछले 15 सालों से 26 जनवरी को पिताजी के देहांत के चलते लंगर लगा रहे हैं।
डॉक्टर बल ने कहा कि उनके पिताजी का निधन 26 जनवरी को हुआ था और वह पिछले 15 सालों से उनके सम्मान में लंगर लगाते हैं ओर जब तक संभव होगा तब तक जारी रखेंगे, उनके पिता संता सिंह बल और माता प्रीतम कौर को याद करते हैं साथ ही देशभक्त के गीत भी गए जाते हैं।