ENGLISH HINDI Monday, December 29, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
जीबीपी करेट 1 और 4 रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी ने मेंटेनेंस बकाया न चुकाने वाले निवासियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाईई एस आई डिस्पेंसरी पंचकूला की दादागिरी- नियम मनवाऊंगा लेकिन मांगने पर नियम की कॉपी नहीं दिखाऊंगातीन सवाल, जो बना सकता है प्रशासन को जिम्मेवार और बदल सकता है आपका लाइफस्टाइलशिलांग में शहीद फाजिल्का के बीएसएफ जवान को अंतिम विदाई देने उमड़ी भीड़, 3 फरवरी को होनी थी शादीखरड़ में श्रद्धा-विश्वास से किया तुलसी पूजनआक्रोश की कविता के दौर में प्रेम गीत लिखना मुश्किल काम : माधव कौशिकइंडियनऑयल ने अभूतपूर्व चुनौतियों के बीच लद्दाख के लिए रिकॉर्ड विंटर स्टॉक जमा कियाभगवान वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि मानवीय मूल्यों का जीवंत दस्तावेज है : गुलाबचंद कटारिया
राष्ट्रीय

तीन सवाल, जो बना सकता है प्रशासन को जिम्मेवार और बदल सकता है आपका लाइफस्टाइल

December 29, 2025 10:02 AM

चंडीगढ, संजय कुमार मिश्रा:
वैसे तो ये बहुत पुराना इतिहास है कि प्रशासन आम लोगों की ना तो सुनता है ना ही उसके द्वारा दिए गए शिकायतों पर ध्यान देता है, ना ही कोई कार्रवाई करता है। प्रशासन सुनता है तो सिर्फ दो लोगों की, एक तो वे जो ऊंचे ओहदों पर बैठे हैं जैसे कोई बड़ा अधिकारी या मंत्री, या फिर दूसरे वे जिसके पास अकूत दौलत है।
लेकिन इन दो से हटकर एक तीसरा भी है जिसको सुनने के लिए प्रशासन को बाध्य होना पड़ता है, और वो है जागरूक नागरिक जो प्रशासन के निष्क्रीय अधिकारियों की कानून के तहत ऐसी खबर ले सकता है जिसकी कल्पना मात्र से ही प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पैर फूल जाते हैं। जागरूक नागरिक कानून के तहत तीन सवाल के माध्यम से ना केवल अपने रुके हुए काम करा सकता है बल्कि प्रशासन के निठल्ले अधिकारियों को जिम्मेवार भी बना सकता है।
सबसे पहले अपनी शिकायत संबंधित विभाग के संबंधित अधिकारी को भेजें। एक महीने तक जवाब का इंतजार करें, फिर अगला कदम बढ़ाएं निम्नलिखित तीन सवाल से।
क्या हैं ये तीन सवाल?
1. मेरे उक्त आवेदन/ शिकायत पर कानूनन एवं नियम के मुताबिक क्या कार्रवाई बनती है, उसकी एक सत्यापित प्रतिलिपि मुझे उपलब्ध कराएं एवं उसके समर्थन में संबंधित कानून एवं नियम की सत्यापित प्रतिलिपि भी मुझे उपलब्ध कराएं।
2. मेरे उपरोक्त आवेदन पर शुरू से लेकर अब तक क्या क्या कार्रवाई हुई है उन सभी कार्रवाई रिपोर्ट की एक सत्यापित प्रतिलिपि मुझे उपलब्ध कराए, एवं ये कार्रवाई कानून एवं नियम के मुताबिक सही हैं इसके समर्थन में संबंधित कानून एवं नियम की सत्यापित प्रतिलिपि भी मुझे उपलब्ध कराएं।
3. अगर मेरे उपरोक्त आवेदन या शिकायत पर आजतक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है, तो कार्रवाई नहीं करने के लिए दर्ज किए गए कारणों की सत्यापित प्रतिलिपि मुझे उपलब्ध कराएं एवं अपने इन कारणों के समर्थन में संबंधित नियम या कानून या शासनादेश या सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी कोई आदेश, जो भी है उन सबकी सत्यापित प्रतिलिपि मुझे उपलब्ध कराएं।
उपरोक तीन बिंदुओं को लिखते हुए आप किसी भी विभाग के संबंधित पदाधिकारी (जहां या जिनको आपने अपनी शिकायत दी है) से इन तीन बिंदुओं पर निम्नलिखित दो कानून में से किसी भी कानून के तहत जानकारी मांग सकते हैं:
1. सूचना अधिकार अधिनियम 2005
---------------------------
आप सूचना अधिकार अधिनियम की धारा 6 के तहत फीस का भुगतान करके संबंधित विभाग के लोक सूचना अधिकारी से उपरोक जानकारी मांग सकते हैं। 30 दिन में जानकारी नहीं मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी को प्रथम अपील, एवं अगले 30 दिन में प्रथम अपील अधिकारी से सूचना नहीं मिलने पर सूचना आयोग को दूसरी अपील दे सकते हैं। फिर भी जानकारी ना मिले तो अपने राज्य के हाई कोर्ट में संविधान के अनुच्छेद 226/227 के तहत रिट याचिका दायर कर सकते हैं।
2. भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023
--------------------------
भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 की धारा 75 के तहत संबंधित विभाग के लोक अधिकारी से धारा 74 में वर्णित किसी भी तरह के लोक दस्तावेज की सत्यापित प्रतिलिपी फीस का भुगतान करके मांगी जा सकती है। वांछित समय में दस्तावेज की सत्यापित प्रतिलिपी नहीं मिलने पर अपने जिले के उपभोक्ता आयोग में "सेवा दोष" की शिकायत दे सकते हैं जिसमें आप वांछित दस्तावेज की सत्यापित प्रतिलिपी के अलावा अपने साथ हुए अन्याय एवं मानसिक पीड़ा के लिए समुचित मुआवजा भी मांग सकते हैं। ये मुआवजा उस अधिकारी की सैलरी से काटकर आपको दी जाएगी क्योंकि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने लखनऊ विकास प्राधिकरण बनाम एम के गुप्ता के केस में इस तरह का प्रावधान बनाया हुआ है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और राष्ट्रीय ख़बरें
ई एस आई डिस्पेंसरी पंचकूला की दादागिरी- नियम मनवाऊंगा लेकिन मांगने पर नियम की कॉपी नहीं दिखाऊंगा फ्लाइट कैंसिल होने पर वैकल्पिक व्यवस्था न देना गंभीर सेवा दोष, स्पाइसजेट एयरलाइन पर लगा 60 हजार रुपये का जुर्माना ब्र.कु. नवीना बहन के दिव्य अलौकिक समर्पण समारोह का आयोजन नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज को मिला उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट दायित्व, अनुयायियों में खुशी की लहर बिहार चुनाव में एनडीए की बड़ी जीत के मायने खास खबरः 14 साल में भारत में डेंगू के करीब 27 लाख केस 1983 में घटे असम के नेली नरसंहार की सच्चाई सार्वजनिक की जाए, पीपीफए की मांग आने वाले समय में ब्रह्माकुमारीज़ विश्व शांति के प्रयासों का प्रमुख केंद्र होगा: नरेंद्र मोदी अलविदा! असरानी पीस ऑडिटोरियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली पर्व