ENGLISH HINDI Saturday, January 24, 2026
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में कैसे हासिल करें सफलता , शिक्षा जगत के माहिर मोटीवेटर चरणजीत कुमार मित्तल दिए टॉप-10 टिप्सनेपाल में चुनाव की घंटियां, क्या ओली वापस आ सकते हैं?श्री हिन्दू तख्त संगठन के विस्तार, प्रचार-प्रसार तथा आगामी रणनीतियों पर विचार-विमर्श को बैठकइंटर-कॉलेज प्रतियोगिता 4.0 के साथ जीसीसीबीए में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया सैन सभा पंचकूला को बड़ी उपलब्धि, 1000 वर्ग मीटर प्लॉट का ऐतिहासिक अलॉटमेंटवाई.ई.सी.सी. क्रिकेट एकेडमी, पंचकूला और एम.एम. क्रिकेट एकेडमी, अंबाला ने में अपने अपने लीग मैच जीतेबीबीएमबी चेयरमैन की पत्नी दीप्ति त्रिपाठी की क्या है भाजपा ज्वाइन करने की मजबूरी! कहां से मिला थ्रेट 50 किलो प्रतिबंधित मांस मामला: पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट से भी आरोपी को नहीं मिली राहत, अग्रिम जमानत याचिका खारिज
अंतर्राष्ट्रीय

नेपाल में चुनाव की घंटियां, क्या ओली वापस आ सकते हैं?

January 24, 2026 02:54 PM

  नव ठाकुरीया

नेपाल एक बार फिर राष्ट्रीय चुनाव की दहलीज़ पर खड़ा है। 5 मार्च को होने वाले ये चुनाव उस राजनीतिक उथल-पुथल के बाद ज़रूरी हो गए, जब सितंबर 2025 में युवा विद्रोह अपने चरम पर पहुंचा और केपी शर्मा ओली की सरकार गिर गई। हिमालयी राष्ट्र नेपाल में पिछला आम चुनाव वर्ष 2022 में हुआ था और अगला चुनाव सामान्यतः 2027 में प्रस्तावित था। लेकिन पिछले साल संसद भंग होने के बाद सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश सुशीला कार्की के नेतृत्व में गठित अंतरिम सरकार की निगरानी में चुनावी प्रक्रिया शुरू की गई।

करीब 2.9 करोड़ की आबादी वाले हिंदू-बहुल इस देश में इस बार चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है। चार पूर्व प्रधानमंत्री चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं, वहीं तीन मौजूदा मेयर भी अपनी राजनीतिक किस्मत आज़माने की उम्मीद कर रहे हैं। पद से हटाए गए पूर्व प्रधानमंत्री और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (यूएमएल) के नेता केपी शर्मा ओली झापा-5 संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे। उनका मुकाबला काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी के पूर्व मेयर बालेन्द्र शाह से होगा, जिन्होंने हाल ही में मेयर पद से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी का दामन थामा है।

इंजीनियर से रैपर और फिर राजनेता बने बालेन्द्र शाह, पिछले साल सरकार-विरोधी आंदोलनों के प्रमुख चेहरों में शामिल रहे। स्थानीय राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चार बार प्रधानमंत्री रह चुके ओली के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होगा। ओली ने हाल ही में आरोप लगाया था कि काठमांडू में उनकी सरकार गिराने के पीछे कुछ विदेशी ताकतों की भूमिका रही, जिन्होंने नेपाली नागरिकों को उकसाया। उनका दावा है कि जिस विद्रोह में 77 नागरिकों की मौत हुई और लगभग 84 अरब नेपाली रुपये की सरकारी व निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा, वह स्वतःस्फूर्त नहीं बल्कि सुनियोजित था।

उन्होंने यह भी कहा कि श्रीलंका और बांग्लादेश के बाद नेपाल को भी दक्षिण एशिया में लोकतंत्र को अस्थिर करने वाले तत्वों ने निशाना बनाया। विभिन्न मौकों पर ओली भारत-विरोधी टिप्पणियां करते रहे हैं और नेपाल के प्रति नई दिल्ली की विदेश नीति की आलोचना भी की है—जबकि नेपाल की सीमाएं तिब्बत (अब चीन के अधीन) से भी लगती हैं। इस चुनाव में मैदान में उतरने वाले अन्य पूर्व प्रधानमंत्रियों में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (माओवादी सेंटर) के अध्यक्ष पुष्पकमल दहल उर्फ़ प्रचंड, प्रगतिशील लोकतांत्रिक पार्टी के बाबूराम भट्टराई और नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के माधव कुमार नेपाल शामिल हैं।

हालांकि, दो पूर्व प्रधानमंत्री—नेपाली कांग्रेस के शेर बहादुर देउबा और एनसीपी के झाला नाथ खनाल—ने चुनाव न लड़ने का फैसला किया है। देउबा को पार्टी के भीतर विभाजन के कारण चुनावी राजनीति से दूरी बनानी पड़ी। मेयर पद से चुनावी राजनीति में उतरने वालों में बालेन्द्र शाह के अलावा धरान उप-महानगरपालिका के मेयर हरका संपंग और भरतपुर महानगरपालिका की मेयर रेणु दहल भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि रेणु दहल, माओवादी आंदोलन के नेता प्रचंड की बेटी हैं।

कट्टर कम्युनिस्ट नेता प्रचंड ने 2008 में नेपाल की सदियों पुरानी हिंदू राजशाही को समाप्त करने में निर्णायक भूमिका निभाई थी। नेपाल के अंतिम राजा ज्ञानेंद्र शाह, जो अब एक आम नागरिक की तरह जीवन व्यतीत कर रहे हैं, ने हाल ही में नेपाली राजनीतिक नेतृत्व की विदेश नीति पर तीखी टिप्पणी की है। अपने पूर्वज पृथ्वी नारायण शाह की 304वीं जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए, पूर्व राजा ने कहा कि बीते दो दशकों में राजनीतिक नेतृत्व ने देश को लगातार संकट में डाला है और राष्ट्रीय हितों के विरुद्ध असंतुलित विदेश नीति अपनाई है।

इस बीच, नेपाल सरकार और विभिन्न राजनीतिक दलों के अनुरोध पर भारत लगातार चुनावी सहायता प्रदान कर रहा है। हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत ने काठमांडू को चुनाव तैयारियों के लिए 60 से अधिक वाहन और अन्य सामग्री सौंपी। नेपाल के गृह मंत्री ओम प्रकाश आर्यल ने यह सहायता भारतीय राजनयिक राकेश पांडे से औपचारिक रूप से ग्रहण की।

प्रमुख नेपाली दैनिक द काठमांडू पोस्ट के अनुसार, मंत्री आर्यल ने इस सहयोग के लिए भारत का आभार जताते हुए कहा कि यह दोनों पड़ोसी देशों के बीच विश्वास और मित्रता की गहराई को दर्शाता है। गौरतलब है कि वर्ष 2008 से भारत नेपाल को चुनावी सहायता देता आ रहा है और इस बार 600 से अधिक वाहन उपलब्ध कराने की योजना है। (लेखक पूर्वोत्तर भारत के वरिष्ठ पत्रकार)

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें