ENGLISH HINDI Thursday, July 03, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
मनोरंजन

रवनीत सिंह ने लौंग गवाचा गाने को अपने ढग़ से पेश किया

February 08, 2019 01:53 PM

चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री।

उभरते हुए पंजाबी गायक, रवनीत सिंह लौंग गवाचा  गाने  को अपने ढग़ से  लेकर आये । लौंग गवाचा  को यूट्यूब पर भारी सफलता मिली है, 23-वर्षीय रवनीत 11 गाने गा चुके हैं ।

 रवनीत सिंह काला संघियां जिला कपूरथला पंजाब के रहनेवाले हैं। रवनीत ने कहा, मैं शुरू से ही एक गायक बनना चाहता था, क्योंकि सिंगिंग मेरा जुनून है। हालांकि, लेकिन मेरे माता-पिता चाहते थे कि पहले मैं अपनी पढ़ाई पूरी करूं। इसलिए, मैंने पहले सिविल इंजीनियरिंग में बीटैक की डिग्री ली और फिर संगीत में अपना करियर बनाया।लौंग गवाचा  को हाल ही में यूट्यूब पर 5 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं। रवनीत ने बताया, जब मैंने पहली बार स्कूल में गाया था, तभी मुझे अहसास हो गया था कि यही वो चीज है जो मुझे आगे चलकर करनी है। मेरे पेरेंट्स ने मुझे एक हारमोनियम खरीद कर दिया। मैं अपने उस्ताद जी के साथ प्रेक्टिस करने लगा।

गायन, लेखन और संगीत रचना को जुनूनी हद तक चाहने वाले रवनीत ने विभिन्न यूथ फैस्टिवल्स में भाग लेना शुरू कर दिया। शास्त्रीय गायन, लोक संगीत और गज़लों जैसी विधाओं में भी हाथ आजमाया। उनके पसंदीदा गायकों में बब्बू मान, गुरदास मान, गुरु रंधावा और गुलाम अली खान उल्लेखनीय हैं।टी-सीरीज के बैनर तले तैयार लौंग गवाचा  गाने में निर्देशन वी म्यूजिक का है, जो लाहौर  और हाई रेटेड गबरू  जैसी हिट फिल्मों के लिए मशहूर है। एक रवनीत ने ट्रैक जट्टां वाले गाने  के साथ पंजाबी इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने कॉलेज  और कूल लिप   ट्रैक पेश किया। फिर आई लाइक यू और लव स्टोरी  की रिलीज हो चुके हैं उनहोंने बताया कि जल्दी ही पूरी एलबम  पेश करेंगे।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और मनोरंजन ख़बरें
विरासते पंजाब का आयोजन 1 जून को : गिद्दा-भांगड़ा कप प्रतियोगिता होगी मुख्य आकर्षण जल्द आ रही है फिल्म "प्राइड ऑफ इंडिया", ओटीटी पर वेब सिरिज़ "जागो इंडिया" की हुई लॉन्चिंग "आसमां से आया फ़रिश्ता", में मोहम्मद रफी को याद किया गया फिल्म बंदा सिंह चौधरी 25 अक्तूबर को होगी रिलीज, प्रमोशन के लिए स्टार कास्ट पहुंचे चंडीगढ़ तथास्तु चैरिटेबल सोसायटी ने हर्षोल्लास के साथ मनाया तीज उत्सव चंडीगढ़ में तीज उत्सव की धूम, मिस मंजू जट्टैन और मिसेज सांत्वना को विजेता घोषित छात्र नेताओं और भ्रष्टाचार पर आधारित प्रभावशाली पंजाबी फिल्म रोडे कॉलेज ने दर्शकों का दिल जीता शार्पनर ने लॉंच किया नया गाना "इंजीनियरिंग एंथम - सीढ़ी है छोटी और ख्वाब है बड़े" गायिका निशी सिंह और कंपोजर गुरमीत सिंह का नया गाना सोनेया-मनमोनेया चंद घंटों में ही हुआ वायरल किरोवस्क स्की रिजॉर्ट में आयोजित फर्स्ट पावर ऑफ कलर फेस्टिवल में करीब 10,000 लोगों ने लिया हिस्सा