ENGLISH HINDI Wednesday, July 16, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित हिमाचल के लिए उदार केंद्रीय सहायता का किया आग्रह, मिला आश्वासन फाजिल्का के समाजसेवियों का लुधियाना में सम्मानकोविड का बहाना बना लेट लतीफी : वाह! डॉ वरुण पुरी को गोल्ड मेडल वर्ष 2021 में मिला पर दिया 2025 मेंअवी भसीन दोबारा लघु उद्योग भारती चंडीगढ़ के अध्यक्ष और मनीष निगम महासचिव नियुक्त सुंदरकांड परायण यज्ञ में हजारों श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लासपूर्वक लिया आशीर्वादसेक्टर-20 की डिस्पेंसरी में लगा एनीमिया मुक्त कैंप, 45 लोगों की जाँचएआईसीएफबी नॉर्थ जोन शतरंज चैम्पियनशिप 2025 : सबसे पसंदीदा और टॉप सीड सोमेंद्र अपनी रैंकिंग के अनुरूप चैंपियन बनेरमेश बंसल ने फैशन शो में दिखाया अपना जलवा
मनोरंजन

केसरी रंग साहस और बहादुरी का प्रतीक :अक्षय कुमार

March 18, 2019 07:56 PM

पगड़ी की शान अलग ही होती है,एक रौव आ जाता है :अक्षय कुमार

चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री।
केसरी फिल्म एतिहासिक संदर्भ से जुड़ी है। भारतीय इतिहास में यह लड़ाई‘सारागढ़ी दिवस’के रुप में याद की जाती है। केसरी फिल्म मुख्य डॉयलॉग‘आज मेरी पगड़ी केसरी, जो बहे मेरा लहू भी केसरी और मेरा जवाब भी केसरी’ 21 सूरमाओं ने ये लड़ाई कितनी निडरता से लड़ी । केसरी रंग उनके साहस और बहादुरी का प्रतीक है।
  
यह बात प्रसिद्ध अभिनेता अक्षय कुमार कही। जो आज भी प्रसांगिक है। आज अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा और डायरेक्टर अनुराग सिंह  फिल्म केसरी के प्रमोशन के लिए चंडीगढ़ के एलांटे मॉल पी वी आर आए और यहां  पत्रकारो से  रुबरु हुए । इस दौरान बातचीत में अक्षय कुमार ने फिल्म में परदे के पीछे के पहलुओं उजागर किया। इस फिल्म में अक्षय एक हवलदार ईशर सिंह के रोल में हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म में अक्षय 6 किलो की पगड़ी पहन के युद्ध करते हुए दिखाई देंगे। पगड़ी के विषय में अक्षय कुमार ने कहा कि जब जवान पगड़ी पहनता है तो उसकी शान अलग ही हो जाती है। एक रौव आ जाता है। मुझे भी पगड़ी पहनकर अच्छा लगा और एक बहादुर फौजी के करैक्टर का एहसास होता था । उन्होंने अपने इस रोल को  सफल बनाने के लिए  अपने अंदर बहादुरी का जजवा पैदा किया।  अक्षय ने बताया कि  लड़ाई का क ो प्रूफ नहीं था सिर्फ लिखी हुई कथा थी जिसको इमेज कर ही साकार किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐलिफ उन्होंने गुगल पर एक आर्टिकल पढक़र बनाई थी। मुझे काफी कुछ उसी तरह की लगी। टायलेट एक प्रेम कथा भी जनजागृति के लिए बनाई गई
इस अवसर पर फिलम डायरेक्टर अनुराग ने बताया कि वह 5-6 घंटे लगातार  शूटिंग करते थे इसके बीच में कुछ भी नहीं खाते- पीते थे । उन्होंने बताया कि इस लड़ाई में  उस काल के हथियार ही दिखाये हैं । भारतीय इतिहास की सबसे भयानक लड़ाई थी। 10,000 आक्रमणकारियों की एक टुकड़ी ने इस क्षेत्र की ओर रुख किया लेकिन 21 सिखों ने सफलतापूर्वक किलों को बचाने के लिए कड़ा संघर्ष किया। सराहनीय वीरता का प्रदर्शन करते हुए बहादुर सिखों ने 12 सितंबर 1897 को इस लड़ाई के लिए दिल-ओ-जान से खुद को समर्पित कर दिया ।  
केसरी रंग उनके साहस और बहादुरी का प्रतीक है, यह बात प्रसिद्ध अभिनेता अक्षय कुमार ने  कही , जो आज भी प्रसांगिक है। आज अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा और डायरेक्टर अनुराग सिंह  फिल्म केसरी के प्रमोशन के लिए चंडीगढ़ के एलांटे मॉल आए और यहां एक प्रेसवार्ता में मीडिया और अपने  फैन्स  से रुबरु हुए और जमकर मस्ती की.
इस दौरान बातचीत में अक्षय कुमार ने फिल्म में परदे के पीछे के पहलुओं उजागर किया। इस फिल्म में अक्षय एक हवलदार ईशर सिंह के रोल में हैं। 
केसरी फिल्म में अक्षय के साथ परिणीति ने  एक फौजी की  पत्नी का रोल निभाया है । करन जोहर और हीरु जोहर ने अपने धर्मा प्रोडक्शन के बैनर के तहत यह फिल्म प्रोड्यूस की है, जो पूरे भारत के सिनेमाघरों में 21 मार्च, 2019 को रिलीज़ होगी। 
 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और मनोरंजन ख़बरें
विरासते पंजाब का आयोजन 1 जून को : गिद्दा-भांगड़ा कप प्रतियोगिता होगी मुख्य आकर्षण जल्द आ रही है फिल्म "प्राइड ऑफ इंडिया", ओटीटी पर वेब सिरिज़ "जागो इंडिया" की हुई लॉन्चिंग "आसमां से आया फ़रिश्ता", में मोहम्मद रफी को याद किया गया फिल्म बंदा सिंह चौधरी 25 अक्तूबर को होगी रिलीज, प्रमोशन के लिए स्टार कास्ट पहुंचे चंडीगढ़ तथास्तु चैरिटेबल सोसायटी ने हर्षोल्लास के साथ मनाया तीज उत्सव चंडीगढ़ में तीज उत्सव की धूम, मिस मंजू जट्टैन और मिसेज सांत्वना को विजेता घोषित छात्र नेताओं और भ्रष्टाचार पर आधारित प्रभावशाली पंजाबी फिल्म रोडे कॉलेज ने दर्शकों का दिल जीता शार्पनर ने लॉंच किया नया गाना "इंजीनियरिंग एंथम - सीढ़ी है छोटी और ख्वाब है बड़े" गायिका निशी सिंह और कंपोजर गुरमीत सिंह का नया गाना सोनेया-मनमोनेया चंद घंटों में ही हुआ वायरल किरोवस्क स्की रिजॉर्ट में आयोजित फर्स्ट पावर ऑफ कलर फेस्टिवल में करीब 10,000 लोगों ने लिया हिस्सा