ENGLISH HINDI Thursday, September 18, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्षगाँठ पर एएमएम-37 में पौधारोपण व आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक शिविर आयोजितजीरकपुर ज्योतिष सम्मेलन में लोगों ने जाना समस्याओं का समाधानसुई-धागा बूटीक फर्म से 74 लाख की ठगी में तीसरा आरोपी पंजाब से काबू, 2 दिन के पुलिस रिमांड पररामलीला बनेगी प्रेरणा : इस बार मंच से गूँजेगा संदेश 'पर्यावरण बचाओ' 30वां अखिल भारतीय जे.पी. अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 20 सितंबर सेहिमाचल महासभा ने पारम्परिक त्योहार सैर मनायाअब प्लास्टिक सर्जरी का इलाज और भी आसान, पारस हेल्थ पंचकूला में तीन नई स्पेशल क्लीनिक सेवाएं की शुरुआतभारत पाक सरहद पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी अब सायं 5:30 बजे होगी
मनोरंजन

सात दशक पीछे धकेलती प्रेम कहानी फिल्म ‘यारा वे’

April 02, 2019 09:39 PM

चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री।

फिल्म ‘यारा वे’ फिल्म भारत-पाक दोनों देशों के बीच सात दशक पीछे धकेलती प्रेम कहानी और दोस्ती को उजागर करेगी।  1940 के दशक में आधारित इस पीरियड ड्रामा है। यहॉ यह कहना जरूरी है कि यह फिल्म ऐसे समय  बनाई है कि देश में पाक और भारत के आपसी रिश्ते  खून से सने हैं दोस्ती और प्रेम तो दूर की बात है। साहित्य समाज का दर्पण होता है कलाकार भी समाज और देश का हिस्सा हेैं।

 आज सरहद पर जवानो और युवाओं को प्रेम  से ज्यादा मोटीवेंशन की जरूरत है। यारा वे फिल्म में मुख्य भूमिका में युवराज हंस, गगन कोकरी, मॉनिका गिल और रघवीर बोली के अलावा स्टार कास्ट में योगराज सिंह, सरदार सोही, निर्मल ऋषि, हॉबी धालीवाल, मलकीत रॉनी, सीमा कौशल, बीएन शर्मा, गुरप्रीत कौर भंगू और राणा जंग बहादुर जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी मौजूद हैं। इसकी कहानी लिखी है रुपिंदर इंदरजीत ने और इसे प्रोड्यूस किया है गोल्डन ब्रिज फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट प्रा. लि. के बल्ली सिंह काकर ने।

गगन कोकरी, फिल्म के एक्टर ने कहा, यारा वे एक बहुत अनोखा कांसेप्ट है  यह एक पीरियड फिल्म है जो ऐसे समय में आधारित है जब लोग और रिश्ते बेहद पवित्र, साफ-दिल, और शर्तरहित होते थे। मोनिका गिल, खूबसूरत अदाकारा नसीबो के किरदार में हैं । मोनिका ने अपने विचार साँझा करते हुए कहा, यारा वे एक एक्टर के तौर पर शायद मेरे लिए सबसे सफल काम रहा है।  फिल्म की झलक और जजबात बेशक बहुत साधारण हैं पर उस समय को दिखाना बेहद मुश्किल था जिसके बारे में हमने सिर्फ अपने दादा-दादी से सुना है। मुझे उम्मीद है कि लोग नसीबो के किरदार से जुड़ पाएंगे और जरूर पसंद करेंगे। फिल्म के बारे में निर्देशक राकेश मेहता ने कहा, इस फिल्म में जबात, ड्रामा, रोमांस और कॉमेडी का बेहतरीन मिश्रण है और यह भारत-पाक विभाजन के मुश्किल वकत में स्थापित है।

भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा इतनी कड़वाहट नहीं थी और हमने उस समय को याद करने की कोशिश की है जब दोनों देशों के बीच भाईचारा था।  हमने उस समय को दिखाने की कोशिश की है और उम्मीद करते हैं कि यारा वे दर्शकों की अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी। यारा वे हमारा पहला प्रोजेक्ट है और हमने उसे सच्चाई के करीब रखने की भरपूर कोशिश की है।  मुझे राकेश मेहता जी के दृष्टिकोण और रिसर्च पर पूरा भरोसा है और सभी अदाकारों ने इस फिल्म के सेट पर शाट प्रतिशत मेहनत की है। मुझे यकीन है कि इस फिल्म को दर्शकों का प्यार ज़रूर मिलेगा और हम वादा करते हैं कि ऐसे ही कुछ अनोखे कांसेप्ट की फिल्में आगे भी रुपहले परदे पर लेकर आएंगे, बल्ली सिंह काकर, फिल्म के निर्माता ने कहा।  फिल्म यारा वे 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और मनोरंजन ख़बरें
पहली बार आयोजित शम्मी कपूर स्पेशल कराओके सिंगिंग इवेंट में याहू स्टार के गीत गाए मेरे नैना सावन-भादों...बहुमुखी प्रतिभा के धनी हरफनमौला क्रिसमैटिक किशोर को किया याद 'घिच पिच'—पिता, बेटों और चंडीगढ़ शहर पर आधारित एक प्रभावशाली, युवावस्था पर आधारित फिल्म 1 अगस्त, को सिनेमाघरों में होगी रिलीज़ विरासते पंजाब का आयोजन 1 जून को : गिद्दा-भांगड़ा कप प्रतियोगिता होगी मुख्य आकर्षण जल्द आ रही है फिल्म "प्राइड ऑफ इंडिया", ओटीटी पर वेब सिरिज़ "जागो इंडिया" की हुई लॉन्चिंग "आसमां से आया फ़रिश्ता", में मोहम्मद रफी को याद किया गया फिल्म बंदा सिंह चौधरी 25 अक्तूबर को होगी रिलीज, प्रमोशन के लिए स्टार कास्ट पहुंचे चंडीगढ़ तथास्तु चैरिटेबल सोसायटी ने हर्षोल्लास के साथ मनाया तीज उत्सव चंडीगढ़ में तीज उत्सव की धूम, मिस मंजू जट्टैन और मिसेज सांत्वना को विजेता घोषित छात्र नेताओं और भ्रष्टाचार पर आधारित प्रभावशाली पंजाबी फिल्म रोडे कॉलेज ने दर्शकों का दिल जीता