ENGLISH HINDI Sunday, July 06, 2025
Follow us on
 
मनोरंजन

दिव्‍यांश ने अपना न्‍यूज़ आयेगा के साथ कॉमेडी जोनर में लिया लीप

June 11, 2019 10:42 AM

लुधियाना, फेस2न्यूज:
अपनी शानदार मिमिक्री से हर किसी का दिल जीतने वाले दिव्‍यांश द्विवेदी सोनी सब के आगामी स्‍केच कॉमेडी शो अपना न्‍यूज़ आयोग के साथ खुशियां बिखरने के लिये तैयार हैं।
पहले भी अलग-अलग चर्चित शोज़ में अपना हुनर दिखा चुके, बेहतरीन बाल कलाकर ने शूटिंग के दौरान अपने अनुभव बताते हुए, दिव्‍यांश कहते हैं, मुझे हमेशा ही कॉमेडी जोनर में काम करना पसंद रहा है। मैं पिछले ३ साल से कॉमेडी जोनर में काम कर रहा हूं और मैं इसमें ही आगे बढ़ना चाहता हूं। खुशकिस्‍मती से मुझे कुछ बेहद ही अच्‍छे प्रोजेक्‍ट पर काम करने का मौका मिला। फिलहाल तो मुझे 'अपना न्‍यूज़ आयेगा' के शॉर्ट फॉर्मेट कॉन्‍सेप्‍ट का एक्‍ट करने में काफी मजा आ रहा है। मुझे बेसब्री से इसके लॉन्‍च का इंतजार है।
अपने अनुभव और को-स्‍टार्स के साथ अपने तालमेल के बारे में बताते हुए दिव्‍यांश कहते हैं कि उन्‍होंने पहले भी गौरव दुबे और अदिति भाटिया के साथ काम किया है। इन तीनों के बीच काफी अच्‍छी दोस्‍ती है, वहीं दिव्‍यांश दूसरों को जानने के लिये बेहद उत्‍सुक हैं। सारे कलाकारों में सबसे कम उम्र होने के कारण दिव्‍यांश को हर किसी के साथ ट्रिक करने में मजा आ रहा है और वे सेट का माहौल खुशनुमा बनाये रखते हैं। औरों के लिये परेशानी खड़ी करने के बावजूद, उन्‍हें अपने को-स्‍टार्स से काफी प्‍यार और दुलार मिल रहा है, जिन्‍हें उनके गोल-गप्‍पे जैसे गालों को खींचना अच्‍छा लगता है।
दिव्‍यांश ने यह भी बताया कि इस शो ने उन्‍हें इस इंडस्‍ट्री के कुछ बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला। उन्‍हें सोनी सब का हिस्‍सा बनकर बहुत खुशी हुई है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और मनोरंजन ख़बरें
विरासते पंजाब का आयोजन 1 जून को : गिद्दा-भांगड़ा कप प्रतियोगिता होगी मुख्य आकर्षण जल्द आ रही है फिल्म "प्राइड ऑफ इंडिया", ओटीटी पर वेब सिरिज़ "जागो इंडिया" की हुई लॉन्चिंग "आसमां से आया फ़रिश्ता", में मोहम्मद रफी को याद किया गया फिल्म बंदा सिंह चौधरी 25 अक्तूबर को होगी रिलीज, प्रमोशन के लिए स्टार कास्ट पहुंचे चंडीगढ़ तथास्तु चैरिटेबल सोसायटी ने हर्षोल्लास के साथ मनाया तीज उत्सव चंडीगढ़ में तीज उत्सव की धूम, मिस मंजू जट्टैन और मिसेज सांत्वना को विजेता घोषित छात्र नेताओं और भ्रष्टाचार पर आधारित प्रभावशाली पंजाबी फिल्म रोडे कॉलेज ने दर्शकों का दिल जीता शार्पनर ने लॉंच किया नया गाना "इंजीनियरिंग एंथम - सीढ़ी है छोटी और ख्वाब है बड़े" गायिका निशी सिंह और कंपोजर गुरमीत सिंह का नया गाना सोनेया-मनमोनेया चंद घंटों में ही हुआ वायरल किरोवस्क स्की रिजॉर्ट में आयोजित फर्स्ट पावर ऑफ कलर फेस्टिवल में करीब 10,000 लोगों ने लिया हिस्सा