ENGLISH HINDI Thursday, April 25, 2024
Follow us on
 
खेल

फिनिक्स जिम के 5 बच्चों ने पावर लिफ्टिंग मुकाबले में जीते मेडल

September 09, 2019 10:16 PM
जीरकपुर :जेएस कलेर
वर्तमान समय में सेहत एवं तंदुरुस्ती एक अहम विषय है, जिसको देखते हुए जीरकपुर निवासियों व युवाओं के तंदुरुस्त रखने के उद्देश्य से कृष्ण गोयल थापर, वरिष्ठ नागरिक एवं उत्कृष्ट वेट लिफ्टर के मार्गदर्शन में फिनिक्स जिम की शुरुआत की गई थी जो कि अब तेजी से प्रगति की ओर बढ़ रहा है।
8 सितंबर को चंडीगढ़ में चंडीगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा एक वेटलिफ्टिंग मुकाबले का आयोजन किया गया जिसमें फिनिक्स जिम के 9 बच्चों ने भाग लिया जिनमें से 5 बच्चों ने सिल्वर एवं गोल्ड मेडल प्राप्त किए जो के बहुत अच्छी उपलब्धि है।
इन बच्चों में 105 किलो कैटेगरी में गौरव रेड्डू ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया, 74 किलो कैटेगरी में हरदीप सिंह ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया, 93 किलो कैटेगरी में नितिन शर्मा ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया, 83 किलो कैटेगरी में कुलदीप सिंह ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया और 65 किलो कैटेगरी में शिवम ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इससे पहले भी इसी जिम के शरद वर्मा ने नेशनल वेटलिफ्टिंग में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है
 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
ब्रिटिश उप उच्चायुक्त ने चंडीगढ़ में दिव्यांग क्रिकेटरों के साथ क्रिकेट खेला नॉर्थ ज़ोन हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में दिल्ली ऑडिट ने एजी पंजाब को 5-1 से दी शिकस्त ग्रासरूट्स हॉकी लीग के दूसरे दिन धमाकेदार प्रदर्शन जारी हरियाणा के 3 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 के लिए हुआ चयन 41वीं सीनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप में पंजाब की पुरुष टीम को मिला कांस्य पदक खेल महाकुंभ ओपन कैटेगरी का आयोजन 28 से 30 नवंबर तक महिला और पुरुष हॉकी टीम पहुंची फाइनल में राष्ट्रीय खेलों में गतका में स्वर्ण पदक जीतने पर रविंद्र सिंह को सम्मानित किया एशियाई रोलर-हॉकी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत जीया ने चमकाया जीरकपुर का नाम, विधायक रंधावा ने किया सम्मानित अर्जुन बबूटा ने एशियन चैंपियनशिप में एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता