ENGLISH HINDI Sunday, July 06, 2025
Follow us on
 
खेल

65वीं इंटरडिस्ट्रिक स्कूल (नैटबॉल) गेमज़ 2019-20' का आग़ाज़

October 18, 2019 08:55 PM

संगरूर, (अखिलेश बंसल)  
जि़ला संगरूर के 'राम स्वरूप मेमोरियल स्कूल चौंदा' में '65वीं इंटर डिस्ट्रिक स्कूल (नैटबॉल) गेमज़ 2019-20 (अंडर-19)' खेल का शानदार आग़ाज़ हुआ। जिसकी अध्यक्षता भारतीय नेटबॉल संघ के सह-सचिव एडवोकेट करन अवतार कपिल, शिक्षा मंत्री पंजाब विजय इंद्र सिंगला के पीऐ गुरविन्दर सिंह, कांग्रेस के ब्लाक प्रधान अनिल कुमार, जि़ला महासचिव गुरमीत सिंह राजा, ब्लाक प्रधान कांग्रेस समिति जगरूप सिंह अमरगढ़, सरपंच मनोहर लालचौंदा, जिला शिक्षा अफ़सर सुभाष चंद्र संगरूर, डिप्टी डीईओ चरनजीत वातिश संगरूर, डिप्टी डीईओ ओम प्रकाश सेतिया संगरूर, शिवराज सिंह ढींडसा ऐईयो संगरूर ने की। इस मौके पर बठिंडा व मुक्तसर की टीमों के बीच मुकाबला हुआ, जिस दौरान मुक्तसर की टीम विजेता रही।
खिलाडिय़ों को संबोधन करते कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार खेल को प्रोमोट करने के लिए प्रगतिशील योजनाबद्ध है। सरकार का मकसद है यदि खिलाड़ी स्कूल स्तर पर तजुर्बा हासिल करेंगे तो वह राष्ट्रीय अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और देश का नाम रौशन कर सकेंगे।
एनएफआई के सह-सचिव एडवोकेट कपिल ने संबोधन करते कहा कि नैटबॉल के खिलाडिय़ों ने गत दिनों कर्नाटक प्रांत की राजधानी बेंगलुरु में नैटबॉल खेल का शानदार प्रदर्शन किया, जिसने स्वर्ण पदक हासिल किया और देश की विजेता टीम बनकर राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के हाथों सम्मानित हुई। उन्हें यकीन है कि स्कूली खेलों में भाग ले रहे यह खिलाड़ी बड़ी प्राप्ति करेंगे।
22 अक्तूबर तक जारी रहने वाले इन मुकाबलों में भाग लेने के लिए मानसा, संगरूर, पटियाला, फरीदकोट, जालंधर, तरनतारन, बरनाला, कपूरथला फिऱोज़पुर, मुक्तसर, बठिंडा, फाजिल्का, लुधियाना जिलों से लड़कियों की 13 टीमें पहुँची हैं जबकि लडक़ों की टीमें पहुंचनी शुरू हो गई हैं।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
ताईवान के ताइपे शहर में आयोजित वर्ल्ड मास्टर गेम्स, प्रतियोगिता मे विजेता बन लौटी पंचकूला की एथलीट जसलीन श्री साई सत्या राष्ट्रीय लीग क्रिकेट टूर्नामेंट हरियाणा और चंडीगढ़ की टीम ने पंजाब को हरा कर सेमीपफाइनल में प्रवेश किया भारतीय पावर लिफ्टिंग दल नॉर्वे रवाना प्रथम स्वर्गीय श्री रतन लाल कटारिया मेमोरियल बॉयज अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 18 मई को पंचकूला जिला क्रिकेट एसोसिएशन, एस.डी. क्रिकेट अकादमी, चंडीगढ़, हंसराज क्रिकेट अकादमी, पंचकूला और चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया स्वर्गीय श्रीमती मंजू अरोड़ा मेमोरियल लड़कों के अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 2 जून से विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग , जिसमें पूरे देश से 850 से अधिक टीमों के 11500 युवाओं ने भाग लिया 48वीं अखिल भारतीय शहीद भगत सिंह ट्रॉफी : 14 अप्रैल को क्रिकेट मैच टीडीएल स्टेडियम, पंचकूला और बाबा बालक नाथ क्रिकेट ग्राउंड, कैंबवाला, चंडीगढ़ और चंडीगढ़ ट्राई सिटी ग्राउंड में होंगे एमएम क्रिकेट अकादमी, अंबाला ने कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट एसोसिएशन को 14 रनों से हराकर अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट को जीत लिया लैंडमार्क क्राफ्ट लिमिटेड के सहयोग से आयोजित तीजमल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का भव्य अनावरण