ENGLISH HINDI Thursday, April 25, 2024
Follow us on
 
मनोरंजन

गायक और गीतकार प्रतीक मान का गीत "सूरमा" लोकार्पित

November 15, 2019 06:45 PM

चंडीगढ़:गायक और गीतकार प्रतीक मान का नया गीत "सूरमा" आज चंडीगढ़ स्थित प्रेस क्लब में लोकार्पण कर दिया गया। म्यूजिक वी गरुवज ने दिया है। गीत को तनु उतरेजा और वरुण उतरेजा ने प्रोड्यूस किया है। गीत का फिल्मांकन बैंकाक और अन्य खूबसूरत स्थानों की लोकेशन पर वीडियो डायरेक्टर जैसी सैनी द्वारा शूट किया गया है। इस अवसर पर वरुण उतरेजा, गिद्धा कोच पाल सिंह, कर्ण बाजवा और पंकज शर्मा, कर्ण शेरसिंह संधू, जसप्रीत सिंह, सतकीरत सिंह और परविंदर सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति थे।

प्रतीक मान ने बताया कि उनका गीत "सूरमा" के जरिये सूरमा और सुरमा को गीत के जरिये पेश किया गया है कि एक लड़की की आंख में डाला हुआ सूरमा किस तरह से एक सूरमे को डांवाडोल कर देता है। उन्होंने बताया कि उनके गीत संगीत का सफर धार्मिक गीत वड़ा साका से हुआ था। इसके बाद उनके अन्य गीत फोटोकापियां और पुत्त साडा को भी श्रोताओं ने बहुत पसंद किया। उन्होंने आगे बताया कि वो आने वाले समय मे वही गीत गाएंगे और पेश करेंगे जो कि सपरिवार बैठ कर देखें या सुने जा सके।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रतीक मान ने बताया कि उनका गीत "सूरमा" के जरिये सूरमा और सुरमा को गीत के जरिये पेश किया गया है कि एक लड़की की आंख में डाला हुआ सूरमा किस तरह से एक सूरमे को डांवाडोल कर देता है। उन्होंने बताया कि उनके गीत संगीत का सफर धार्मिक गीत वड़ा साका से हुआ था। इसके बाद उनके अन्य गीत फोटोकापियां और पुत्त साडा को भी श्रोताओं ने बहुत पसंद किया। उन्होंने आगे बताया कि वो आने वाले समय मे वही गीत गाएंगे और पेश करेंगे जो कि सपरिवार बैठ कर देखें या सुने जा सके।

उन्होंने बताया कि यूं तो उन्होंने बचपन से ही गीत गुनगुनाने शुरू कर दिए थे। लेकिन इसकी विधिवत शुरुआत उनके कॉलेज के समय से हुई है। प्रतीक मान अनुसार वो भांगड़े में कॉलेज कलर भी जीत चुके है। उन्हें पंजाबी सभ्याचार से संबंधित वाद्य यंत्र हारमोनियम, चिमटा, ढोल, बघचु, अलगोजे और तुम्बी इत्यादि भी अच्छी तरह से बजाने आते है। वो हॉकी और भांगड़ा में प्रशिक्षित है और आगे भी इसका प्रशिक्षण दे रहे है।

फ़िल्म जगत में भी करियर बनाने के बारे में प्रतीक ने बताया कि इस दिशा में कई निर्माता निर्देशकों से बातचीत चल रही है। पर अभी कुछ फाइनल नही हुआ है। वैसे भी अभी उनका पूरा ध्यान गायिकी की तरफ है। वो नाटको में भी हिस्सा ले चुके है। वो महिक दियाँ तँदा अकादमी के प्रधान भी रह चुके है और कई प्रोग्राम करवा भी चुके है। उन्होंने कई प्रोग्राम दिल खोल के बोल और विहड़ा विरसे दा भी बतौर एंकर होस्ट कर चुके है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और मनोरंजन ख़बरें
गायिका निशी सिंह और कंपोजर गुरमीत सिंह का नया गाना सोनेया-मनमोनेया चंद घंटों में ही हुआ वायरल किरोवस्क स्की रिजॉर्ट में आयोजित फर्स्ट पावर ऑफ कलर फेस्टिवल में करीब 10,000 लोगों ने लिया हिस्सा डॉ. गगन सिंह जम्वाल ने खूब बाँधा समा.. दस वर्षीय मयंक खन्ना द्वारा रचित व गाए रैप गीत चाइल्ड एंथम का पोस्टर जारी, 30 को होगा रिलीज़ गाना शॉर्ट फिल्म सुंदरवन की सुंदरी का गाना 'फ्लिप' सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम शार्ट फिल्म `सुंदरवन की सुंदरी’ इसी महीने होगी रिलीज पंजाबी फिल्म बुद्ध सिंह इस साल के अंत में रिलीज़ होगी फुलकारी मीडिया के गीत चूड़़ा में नजर आएंगी रेनबो लेडीज क्लब की महिलाएं 'मंगू, द फाइटर' का ट्रेलर, पोस्टर रिलीज सामाजिक बुराइयों को उजागर करती हिंदी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘गेस्ट अनवांटेड’ ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज को तैयार