ENGLISH HINDI Wednesday, July 02, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
खेल

नेटबॉल टीमों के खिलाडिय़ों ने प्रतिद्ंद्धी टीम को हराने के लिए मिजाइलों की तरह फेंके गोल

February 07, 2020 07:52 PM

श्री आनन्दपुर साहब, फेस2न्यूज:
'तंदरुस्त मिशन पंजाब'के तहत श्री आनन्दपुर साहब स्थित'एसजीएस (सोढ़ी गुरबचन सिंह) खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल'में चल रही राष्ट्रीय नैटबॉल खेल चैंपियनशिप के तीसरे दिन का उद्घाटन चेयरमैन बार काऊंसिल पंजाब-हरियाणा किरनजीत सिंह (एडवोकेट) ने किया। जिन्हें देशभर से 30 प्रदेशों के नैटबॉल खिलाडिय़ों ने सलामी दी। इस मौके पर उनके साथ'नैटबॉल फेडरेशन आफ इंडिया (एनएफआई)'के महासचिव हरी ओम कौशिक, एनएफआई के सहसचिव एवं 'नैटबाल परमोशन एसोसिएशन पंजाब (एनपीए)'के महासचिव एडवोकेट करन अवतार कपिल भी थे।
चैंपियनशिप को संबोधन करते चेयरमैन बार काऊंसिल पंजाब-हरियाणा किरनजीत सिंह एडवोकेट ने कहा कि अगर किसी देश की तरक्की, शक्ति और पहचान बनी है तो उसका सेहरा खेल संगठनों/एसोसिएशनों के सिर पर भी जाता है। जिसमें नैटबॉल फेडरेशन आफ इंडिया देश के अंदर और नैटबॉल प्रोमोशन एसोसिएशन रजि. पंजाब खेल संस्थाएं प्रदेश के अंदर अहम भूमिका अदा कर रही है। उन्होंने प्रांत के अंदर करवाई जा चुकी और करवाई जा रही चैंपिअनशिप के लिए प्रबंधकों को बधाई दी।
अर्जुन अवार्ड हासिल जिला रोपड़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एस.पी. जगजीत सिंह ने खिलाडिय़ों के साथ मुलाकात करते हुए समाज को नशामुकत करने के लिए आगे आने व खेलों के द्वारा देश का नाम चमकाने के लिए कहा।
स्टेट अवार्ड हासिल डा. रौणकी राम पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ ने कहा कि भारत देश के पुरुष व महिला वर्ग की युवा शक्ति ने शक्तिशाली समाज की स्थापना कर विश्व में पहचान कायम की है। जिसका आधार ऊंची शिक्षा और खेलें हैं।
उल्लेखनीय है कि श्री आनन्दपुर साहिब में 5 फरवरी से जारी चार दिवसीय 31वीं सीनियर नेशनल नैटबॉल चैंपियनशिप (पुरुष व महिला) के तीसरे दिन अलग अलग प्रांतों की नैटबॉल टीमों के खिलाडिय़ों ने प्रतिद्वन्धी पक्ष को पराजित करने के लिए मिजाईलों की तरह गोल किये। दिलचस्प मैच देखते खिलाड़ी लगातार नैटबॉल फेडरेशन और अपने अपने प्रांतों की जीत के नारे लगाते रहे।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
ताईवान के ताइपे शहर में आयोजित वर्ल्ड मास्टर गेम्स, प्रतियोगिता मे विजेता बन लौटी पंचकूला की एथलीट जसलीन श्री साई सत्या राष्ट्रीय लीग क्रिकेट टूर्नामेंट हरियाणा और चंडीगढ़ की टीम ने पंजाब को हरा कर सेमीपफाइनल में प्रवेश किया भारतीय पावर लिफ्टिंग दल नॉर्वे रवाना प्रथम स्वर्गीय श्री रतन लाल कटारिया मेमोरियल बॉयज अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 18 मई को पंचकूला जिला क्रिकेट एसोसिएशन, एस.डी. क्रिकेट अकादमी, चंडीगढ़, हंसराज क्रिकेट अकादमी, पंचकूला और चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया स्वर्गीय श्रीमती मंजू अरोड़ा मेमोरियल लड़कों के अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 2 जून से विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग , जिसमें पूरे देश से 850 से अधिक टीमों के 11500 युवाओं ने भाग लिया 48वीं अखिल भारतीय शहीद भगत सिंह ट्रॉफी : 14 अप्रैल को क्रिकेट मैच टीडीएल स्टेडियम, पंचकूला और बाबा बालक नाथ क्रिकेट ग्राउंड, कैंबवाला, चंडीगढ़ और चंडीगढ़ ट्राई सिटी ग्राउंड में होंगे एमएम क्रिकेट अकादमी, अंबाला ने कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट एसोसिएशन को 14 रनों से हराकर अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट को जीत लिया लैंडमार्क क्राफ्ट लिमिटेड के सहयोग से आयोजित तीजमल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का भव्य अनावरण