ENGLISH HINDI Friday, July 11, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
सेक्टर 23 की मार्किट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के चुनाव में मनोज बजाज ने फिर से बाजी मारीभारत विकास परिषद चंडीगढ़ की नई शाखा स्वास्तिक का शुभारम्भपंचकुला के होटल वेस्टर्न कोर्ट में बिरयानी फूड फेेस्टिवल शुरूकपड़ा व्यापारी हत्या कांड में शामिल दो आरोपी मुठभेड़ में ढेर - बाकी आरोपियों की तलाश जारीपंजाब पुलिस को बड़ी सफलता: कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की हत्या में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार : अर्पित शुक्लाहोटल वेस्टर्न कोर्ट, पंचकूला में पहली बार बिरयानी खाना महोत्सव 9 जुलाई सेअबोहर के व्यवसायी जगत वर्मा के भाई संजय वर्मा की गोलियां मारकर हत्यावनवासी कल्याण आश्रम पंजाब , चंडीगढ़ ने मनाया पर्यावरण दिवस
जीवन शैली

विशाल परमार बने मिस्टर चंडीगढ़: रीटा देवी ने जीता मिस चंडीगढ़ का खिताब

February 23, 2020 07:54 PM

पंकज रावत को बेस्ट फीजिक- 2020 का खिताब मिला, चंडीगढ़ बाडीबिल्डिंग एंड फिज़िक स्पोर्ट्स एसोसिएशन चंडीगढ़ ने करवाई थी प्रतियोगिता 

चंडीगढ़:(फेस2न्यूज)
बाडीबिल्डिंग एंड फिज़िक स्पोर्ट्स एसोसिएशन चंडीगढ़ द्वारा आयोजित 8वीं मिस्टर चंडीगढ़, मिस चंडीगढ़ एवम मेन्स फीजिक चैम्पियनशिप- 2020 का आयोजन एस. डी. कालेज सैक्टर 32 के ऑडिटोरियम मे हुआ। प्रतियोगिता में विशाल परमार को मिस्टर चंडीगढ़ के खिताब से नवाजा गया। वही रीटा देवी को मिस चंडीगढ़ के खिताब से और पंकज रावत को मेन्स बेस्ट फीजिक- 2020 से नवाजा गया। इसके अलावा और भी विभिन्न प्रतिभागियों को उनकी बेस्ट बॉडी शेप और मूव्ज के लिए समान्नित किया गया।

एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सूरजभान और प्रेस सेक्रेटरी सिद्धान्त भारद्वाज ने बताया कि प्रतियोगिता में महिला और पुरुष दोनों कैटेगरी मे 55 किलो, 60 किलो 65 किलो, 70 किलो, 75 किलो, 80 किलो, 85 किलो और इससे अधिक भार वर्ग में अपनी बॉडीबिल्डिंग प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने बॉडीबिल्डिंग के फ्रंट लैट स्प्रेड, फ्रंट डबल बाइसेप्स, साइड चेस्ट, रियर लैट स्प्रेड, रियर डबल बाइसेप्स, साइड ट्राइसेप्स, एब्डोमिनल एंड थाई और मोस्ट मस्कुलर आवश्यक पोज़ में प्रतिभा का प्रदर्शन किया और हॉल में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रतिभागी के प्रदर्शन पर सभी द्वारा तालियों से हौंसला आफजाई की गई।


प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों की बॉडी शेप, बॉडी मूव्ज और स्किल को जज करने में ज्यूरी में मौजूद सिद्धान्त भारद्वाज, सूरजभान, उपकार सिंह, कुलविंदर सिंह, अरविंद, प्रदीप, विक्रम और डीप ने अहम भूमिका अदा की। 55 किलो भार वर्ग में मणिपाल सिंह को विजेता घोषित किया गया। फर्स्ट रनरअप गुलशन और सेकंड रनरअप हरीश सिंह को घोषित किया गया। 60 किलो भार वर्ग में अंकुश कुमार विजेता रहे। फर्स्ट रनरअप साहिल कल्याण और सेकंड रनरअप अनिल कुमार को घोषित किया गया। इसी तरह 70 किलो भार वर्ग में सुशील कुमार को प्रथम, फर्स्ट रनरअप सचिन-मंगत राम और सेकंड रनरअप सचिन-प्रमोद कुमार को घोषित किया गया।

वही प्रतियोगिता के दौरान मिस चंडीगढ़ इवेंट के दौरान रीटा देवी अपनी अन्य प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल करते हुए विजेता रही।जबकि कुलविंदर कौर और आकांक्षा को फर्स्ट और सेकंड रनरअप घोषित किया गया ।

इसी तरह मेन्ज फिजिक 2020 प्रतियोगिता में पंकज रावत ने पहला स्थान हासिल किया और देवाशीष और जश्नप्रीत फर्स्ट और सेकंड रनरअप रहे ।

एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सूरजभान और प्रेस सेक्रेटरी सिद्धान्त भारद्वाज ने बताया कि प्रतियोगिता में महिला और पुरुष दोनों कैटेगरी मे 55 किलो, 60 किलो 65 किलो, 70 किलो, 75 किलो, 80 किलो, 85 किलो और इससे अधिक भार वर्ग में अपनी बॉडीबिल्डिंग प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने बॉडीबिल्डिंग के फ्रंट लैट स्प्रेड, फ्रंट डबल बाइसेप्स, साइड चेस्ट, रियर लैट स्प्रेड, रियर डबल बाइसेप्स, साइड ट्राइसेप्स, एब्डोमिनल एंड थाई और मोस्ट मस्कुलर आवश्यक पोज़ में प्रतिभा का प्रदर्शन किया और हॉल में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रतिभागी के प्रदर्शन पर सभी द्वारा तालियों से हौंसला आफजाई की गई।

एसोसिएशन के प्रेसिडेंट उपकार सिंह के अनुसार इस प्रतियोगिता में उत्तर भारत से कुल मिलाकर लगभग 150 के प्रतिभागियों ने लिया।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और जीवन शैली ख़बरें
पंचकुला के होटल वेस्टर्न कोर्ट में बिरयानी फूड फेेस्टिवल शुरू होटल वेस्टर्न कोर्ट, पंचकूला में पहली बार बिरयानी खाना महोत्सव 9 जुलाई से विरासते पंजाब कार्यक्रम में पंजाबी आर्ट ग्रुप अकादमी ने भांगड़ा-गिद्दा कप जीता मिस्टर एंड मिस इंडिया एक्सॉटिक 2025 एवं इंडिया एक्सॉटिक जूनियर का भव्य आयोजन मदर्स डे: अनीता मिड्डा, शैली तनेजा और पायल को मिला विशेष सम्मान जी.वी एंटरटेनमेंट ने मनाया मदर्स डे, मदर्स डे किरण जीत कौर जंडू और स्वीट निवेदिता मदर्स डे क्वीन विजेता घोषित जीवी एंटरटेनमेंट ने गरिमा का सीजन 3 में मनाया महिला दिवस और मस्ती के साथ खेली फूलों की होली, विमेन डे कवीन माधुरी व ऋतु बनीं विमेन डे क्वीन जीवी एंटरटेनमेंट ने वैलेंटाइन डे पार्टी सीजन -3 डांस मस्ती के साथ मनाया ऋतु डिज़ाइन की फाउंडर श्रीमती निशा भटेजा को इंटरनेशनल प्राइड अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया जाएगा जीवी एंटरटेनमेंट ने गरिमा का सीजन 3 करवा चौथ उत्सव बड़े हर्षोउल्लास से मनाया