ENGLISH HINDI Wednesday, July 02, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
खेल

‘फुटबाल की नर्सरी’ को इस साल नसीब हो जाएगा स्टेडियम

March 04, 2020 06:44 PM

चंडीगढ़, फेस2न्यूज:
गढ़शंकर से ‘आप’ विधायक जै कृष्ण सिंह रोड़ी की ओर से लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह ने भरोसा दिया है कि माहलपुर से खेल स्टेडियम इस साल के अंदर-अंदर मुकम्मल हो जाएगा।
रोड़ी ने कहा कि माहलपुर इलाके को फुटबाल की नर्सरी कहा जाता है। यहां सरकारी स्कूल (लडक़े) में फुटबाल अकैडमी चल रही है। जिसने ओलम्पियन जरनैल सिंह और अन्य कई प्रसिद्ध खिलाड़ी देश को दिए, परंतु बीते 29 फरवरी 2020 को जो अंडर 19 ट्रायल रखे गए थे, उनमें माहलपुर का जिक्र तक नहीं है। जिस कारण खिलाडिय़ों में रोष है। अकैडमी के योगदान के मद्देनजर इस के खिलाडिय़ों को भी अंडर 19 की सूची में शामिल किया जाए, खेल मंत्री ने कहा कि इन ट्रायलों में माहलपुर के भी 10 खिलाड़ी शामिल किऐ गए हैं। रोड़ी की तरफ से माहलपुर में खेल स्टेडियम बारे खेल मंत्री ने भरोसा दिया। इस साल के अंदर स्टेडियम मुकम्मल हो जाएगा।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
ताईवान के ताइपे शहर में आयोजित वर्ल्ड मास्टर गेम्स, प्रतियोगिता मे विजेता बन लौटी पंचकूला की एथलीट जसलीन श्री साई सत्या राष्ट्रीय लीग क्रिकेट टूर्नामेंट हरियाणा और चंडीगढ़ की टीम ने पंजाब को हरा कर सेमीपफाइनल में प्रवेश किया भारतीय पावर लिफ्टिंग दल नॉर्वे रवाना प्रथम स्वर्गीय श्री रतन लाल कटारिया मेमोरियल बॉयज अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 18 मई को पंचकूला जिला क्रिकेट एसोसिएशन, एस.डी. क्रिकेट अकादमी, चंडीगढ़, हंसराज क्रिकेट अकादमी, पंचकूला और चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया स्वर्गीय श्रीमती मंजू अरोड़ा मेमोरियल लड़कों के अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 2 जून से विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग , जिसमें पूरे देश से 850 से अधिक टीमों के 11500 युवाओं ने भाग लिया 48वीं अखिल भारतीय शहीद भगत सिंह ट्रॉफी : 14 अप्रैल को क्रिकेट मैच टीडीएल स्टेडियम, पंचकूला और बाबा बालक नाथ क्रिकेट ग्राउंड, कैंबवाला, चंडीगढ़ और चंडीगढ़ ट्राई सिटी ग्राउंड में होंगे एमएम क्रिकेट अकादमी, अंबाला ने कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट एसोसिएशन को 14 रनों से हराकर अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट को जीत लिया लैंडमार्क क्राफ्ट लिमिटेड के सहयोग से आयोजित तीजमल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का भव्य अनावरण