ENGLISH HINDI Tuesday, July 01, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
खेल

होला-मोहल्ला गत्तका मुकाबलों में खालसा गत्तका अकैडमी हरियाणा विजेता

March 08, 2020 06:26 PM

श्री आनन्दपुर साहिब, फेस2न्यूज:
आज यहाँ नेशनल गत्तका ऐसोसिएशन ऑफ इंडिया और गत्तका ऐसोशिएशन पंजाब की तरफ से होला-मोहल्ला के मौके पर करवाए गए 6वें विरसा संभाल गत्तका मुकाबलों के दौरान खालसा गत्तका अकैडमी हरियाणा की टीम विजेता रही जबकि इंटरनेशनल सिख मार्शल आर्ट अकैडमी, पंजाब (इसमा) की टीम दूसरे स्थान पर रही। खालसा ख़ास गत्तका अखाड़ा शाहबाद मारकंडा, हरियाणा और एक पिता एकस के हम बारिक गत्तका अखाड़ा मोहाली संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। बीबी हरशरन कौर गत्तका अखाड़ा बडाली, फतेहगढ़ साहिब और बाबा फतेह सिंह गत्तका अखाड़ा चंडीगढ़ चौथे स्थान पर रहे।
जानकारी देते हुए इसमा के वित्त सचिव बलजीत सिंह सैनी ने बताया कि इन गत्तका मुकाबलों का उद्घाटन बाबा बख्शीश सिंह माहोराना, बाबा शेर सिंह माहोराना और नेशनल गत्तका एसोसिएशन के प्रधान हरजीत सिंह गरेवाल स्टेट अवार्डी की तरफ से साझे तौर पर किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए बाबा बख्शीश सिंह और बाबा शेर सिंह ने कहा कि नौजवान विरासती जंगजू कला गत्तके को बतौर खेल और आत्म-रक्षा के तौर पर अपनाएं ताकि सिख विरसे को देश-विदेश तक और प्रफुल्लित किया जा सके। उन्होंने नेशनल गत्तका ऐसोसिएशन और इसमा द्वारा देश-विदेश में गत्तका की प्रफुल्लता के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समूचा सिख जगत इन गत्तका संस्थाओं को अपना पूर्ण सहयोग दे ताकि मौजूदा समय की नज़ाकत को देखते हुए नौजवानों को बाणी और बाणे सहित सिख विरासत और पंजाबी भाषा के साथ जोडक़र रखा जा सके।
अपने संबोधन में गत्तका प्रोमोटर हरजीत सिंह गरेवाल, जो इसमा के चेयरमैन भी हैं, ने गत्तका की प्रफुल्लता के लिए किये जा रहे प्रयासों का विवरण देते हुए कहा कि विश्व गत्तका फेडरेशन के नेतृत्व में गत्तका खेल को विश्व स्तर पर प्रफुल्लित किया जायेगा। सुखचैन सिंह कलसानी ने खालसा गत्तका अकैडमी की तरफ से हरियाणा राज्य में गत्तके का प्रशिक्षण और गत्तका खेल के प्रचार-पसार के लिए किये जा रहे कामों का विवरण दिया। इस टूर्नामैंट के दौरान रैफऱी के तौर पर गत्तका प्रशिक्षक योगराज सिंह भांबरी, हरविन्दर सिंह, लवप्रीत सिंह और परविन्दर सिंह ने बखूबी अपनी ड्यूटी निभाई।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
ताईवान के ताइपे शहर में आयोजित वर्ल्ड मास्टर गेम्स, प्रतियोगिता मे विजेता बन लौटी पंचकूला की एथलीट जसलीन श्री साई सत्या राष्ट्रीय लीग क्रिकेट टूर्नामेंट हरियाणा और चंडीगढ़ की टीम ने पंजाब को हरा कर सेमीपफाइनल में प्रवेश किया भारतीय पावर लिफ्टिंग दल नॉर्वे रवाना प्रथम स्वर्गीय श्री रतन लाल कटारिया मेमोरियल बॉयज अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 18 मई को पंचकूला जिला क्रिकेट एसोसिएशन, एस.डी. क्रिकेट अकादमी, चंडीगढ़, हंसराज क्रिकेट अकादमी, पंचकूला और चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया स्वर्गीय श्रीमती मंजू अरोड़ा मेमोरियल लड़कों के अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 2 जून से विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग , जिसमें पूरे देश से 850 से अधिक टीमों के 11500 युवाओं ने भाग लिया 48वीं अखिल भारतीय शहीद भगत सिंह ट्रॉफी : 14 अप्रैल को क्रिकेट मैच टीडीएल स्टेडियम, पंचकूला और बाबा बालक नाथ क्रिकेट ग्राउंड, कैंबवाला, चंडीगढ़ और चंडीगढ़ ट्राई सिटी ग्राउंड में होंगे एमएम क्रिकेट अकादमी, अंबाला ने कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट एसोसिएशन को 14 रनों से हराकर अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट को जीत लिया लैंडमार्क क्राफ्ट लिमिटेड के सहयोग से आयोजित तीजमल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का भव्य अनावरण