ENGLISH HINDI Friday, September 19, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
एएमएम-37 में मनाया गया सेवा पखवाड़ा: संजय टंडन ने पौधारोपण किया व टीबी की किटें बांटीपर्यटन और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए आतिथ्य क्षेत्र में मुख्यमंत्री पर्यटन स्टार्ट-अप योजना को मंजूरीभाजपा नेताओं की आपदा के समय राजनीतिक लाभ के लिए बयानबाजी भ्रामक : नरेश चौहान करदाताओं के लिए प्रदेश सरकार की “वन टाइम सेटलमेंट स्कीम, 2025” का लाभ उठाने का है अंतिम मौकाग़ज़लप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्षगाँठ पर एएमएम-37 में पौधारोपण व आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक शिविर आयोजितजीरकपुर ज्योतिष सम्मेलन में लोगों ने जाना समस्याओं का समाधानसुई-धागा बूटीक फर्म से 74 लाख की ठगी में तीसरा आरोपी पंजाब से काबू, 2 दिन के पुलिस रिमांड पर
खेल

भारत-अफ्रीका मैच: मैच से एक दिन पहले धर्मशाला में मूसलाधार बारिश

March 11, 2020 09:25 PM

धर्मशाला(विजयेन्दर शर्मा)

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोशिएशन के धर्मशाला स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरूवार को सीरिज का पहला एकदिवसीय मैचव खेला जाना है। हालांकि मैच पर बारिश का साया पड़ रहा है। मैच से ठीक एक दिन पहले ही धर्मशाला में मुसलाधार बारिश शुरू हो गई है।

मैदान को कवर कर दिया गया है। हालांकि, इंद्रुनाग देवता पर अब सबकी नजरें टिकी हैं। मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने 12 मार्च के लिए धर्मशाला समेत प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है।

इंद्र देवता के गुरू चेलों भानी राम और सुरेश कुमार ने गुर खेल (खेलपात्र) डालकर एचपीसीए के पदाधिकारियों को क्षेत्र के प्राचीन अघंजर महादेव, त्रेला देवता व खटासनी मंदिर में हवन यज्ञ के आदेश दिए थे। इस दौरान गुरों ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि 12 मार्च को मौसम साफ रहेगा और मैच का सफल आयोजन होगा। ऐसे में लोगों की नजरें इंद्रूनाग देवता पर टिकीं हैं। उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि बारिश के चलते कम ओवर्स का मैच भी देखने को मिल सकता है।

धर्मशाला में गुरुवार सुबह 5.30 बजे से बारिश शुरू होने की संभावना है, जो कि दिन चढ़ने के साथ-साथ और तेज हो जाएगी। उन्होंने अनुमान जताया है कि बारिश का सिलसिला रात 11 बजे तक रहेगा। बारिश के साथ-साथ तूफान और ओलावृष्टि के भी आसार हैं। इससे पहले, 15 सितंबर 2019 को भारत और साउथ अफ्रीका टी-20 मैच भारी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था।

भारत-दक्षिण अफ्रीका वन-डे मुकाबले को लेकर बीते रविवार को एचपीसीए ने धर्मशाला के पीठासीन देवता इंद्रु नाग के खनियारा स्थित प्राचीन मंदिर में हवन-यज्ञ भी करवाया था। इस दौरान हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इंद्रु नाग मंदिर में मैच के दौरान बारिश ना होने की कामना की।

इंद्र देवता के गुरू चेलों भानी राम और सुरेश कुमार ने गुर खेल (खेलपात्र) डालकर एचपीसीए के पदाधिकारियों को क्षेत्र के प्राचीन अघंजर महादेव, त्रेला देवता व खटासनी मंदिर में हवन यज्ञ के आदेश दिए थे। इस दौरान गुरों ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि 12 मार्च को मौसम साफ रहेगा और मैच का सफल आयोजन होगा। ऐसे में लोगों की नजरें इंद्रूनाग देवता पर टिकीं हैं। उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि बारिश के चलते कम ओवर्स का मैच भी देखने को मिल सकता है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
30वां अखिल भारतीय जे.पी. अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 20 सितंबर से महाराजा अग्रसेन ट्रॉफी के लिए अखिल भारतीय बालक अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट का 50वां संस्करण 27 अक्टूबर से कुमारहट्टी में चार दिवसीय राजा वीरभद्र सिह ओपन नैशनल बैडमिंटन प्रतियोगता 25 सितंबर से इंडियन ऑयल चंडीगढ़ ओपन नेशनल वेकबोर्ड एवं वाटरस्की चैम्पियनशिप 2025 का सफल समापन अश्विनी गुप्ता मेमोरियल अखिल भारतीय सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 13 सितंबर से स्ट्रॉबेरी फील्ड्स हाई स्कूल की छात्रा इबादत इनलाइन स्पीड स्केटिंग में सम्मानित स्वर्गीय श्रीमती मंजू अरोड़ा मेमोरियल लड़कों के अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 15 सितम्बर से चण्डीगढ़ स्टेट एथलेटिक चैंपियनशिप 2025 में आशियाना स्नेहालय की लड़कियों ने तीन स्वर्ण सहित कुल 13 पदक जीते शामिया ने जैवलिन थ्रो में कांस्य पदक हासिल किया सीएल चैंप्स क्रिकेट अकादमी पीरमुछल्ला की टीम ने प्रथम स्वर्गीय श्री हरि प्रकाश मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता