ENGLISH HINDI Tuesday, March 19, 2024
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
बागी विधायकों पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला लोकतंत्र की बड़ी जीत: नरेश चौहानशिकंजाः चुनाव प्रत्याशयों को 10 हजार रुपये से अधिक का खर्च करने हेतु चेक, ड्राफ्ट, आरटीजीएस के माध्यम से करना होगा भुगतानबरनाला बार में वकीलों का हुआ प्रशिक्षण सेमिनार, वरिष्ठ वकील हुए सम्मानित तीन माह में गोविंद सागर झील में चलेंगे क्रूज, शिकारा- मुख्यमंत्रीनामवर ज्योतिष सम्राट नवदीप मदान का सम्मानप्रदेश के लोगों से विश्वासघात करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी: मुख्यमंत्रीहिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय: पुलिस साइबर लैब की स्थापना को स्वीकृतिविधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने सनोली में 22.5 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के काम का किया उद्घाटन
मनोरंजन

अवकाश मान ने अपना नया ट्रैक ’जट्ट दी स्टार’ लॉकडाउन में फ्रंट पर काम करने वाले हीरोज को किया समर्पित

May 14, 2020 09:00 PM

चंडीगढ़ : वायरल ऑरिजिनल के साथ अपने पहले ट्रैक की सफलता के बाद प्रतिभाशाली गीतकार और गायक अवकाश मान अपना एक और ट्रैक पंजाबी पॉप गीत ’जट्ट दी स्टार’ लेकर हाजिर हुए हैं।

इस गीत को उन्होंने उन हीरोज को समर्पित किया है, जो लॉकडाउन में लोगों की सुरक्षा में अग्रिम पंक्ति में काम कर रहे हैं. लैटिन और ट्रॉपिकल म्यूजिक से प्रेरित यह मजेदार और संगीत के रस से भरपूर गीत मेलोडी, गोपी संधू और खुद अवकाश मान ने कलमबद्ध किया है जबकि खूबसूरत संगीतकार जोड़ी भरत और सौरभ ने बड़ी सुंदरता से रोमांटिक और ऊर्जावान संगीत की धुनें प्रदान की हैं।

अवकाश मान का कहना है कि इस अभूतपूर्व चुनौतीपूर्ण समय के बीच हमें सकारात्मकता सोच की आवश्यकता है और उन्हें उम्मीद है कि यह ट्रैक लोगों के जीवन में खुशी ला सकता है। मैं इस संकट की घड़ी में फ्रंटलाईन में कार्यरत सभी हीरोज का सम्मान करता हूं,जिनके लिए यह गीत समर्पित है।

 

इस ट्रैक ’जट्ट दी स्टार’ का वीडियो क्यूबा की धरती पर विख्यात और क्रिएटिव फिल्म निदेशक सुख संघेड़ा के निर्देशन में विभिन्न रंगों, संस्कृति और भव्यता की खूबसूरती को दर्शाता हुए शूट किया गया है। वीडियो क्यूबा के रंगों, संस्कृति और भव्यता को खूबसूरती से पकड़ता है जो ट्रैक के साथ पूरी तरह से गूंजता है। वीडियो में एक प्रेम कहानी की झलक है, जिसमें हीरो अपनी प्रेमिका अपने भावनाओं को व्यक्त करता है कि वह उसके पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।

यह गीत डॉक्टरों और लोगों की जिंदगी बचाने में लगे उन सभी फ्रंटलाइन में काम करने वाले, जो हमारी जिंदगी के असली हीरो हैं, के लिए एक बड़ा सैलिब्रेशन है, जो लॉकडाउन की विकट परिस्थितयों में जूझ रहे हैं। अपने नए गीत ’जट्ट दी स्टार’ के बारे में अति उत्साहित, अवकाश मान ने कहा, यह उसका सौभाग्य है कि उसे लोगों की जीवन शैली को गीत के जरिए सामने लाने का अवसर मिला। इस गीत के जरिए उन्हें अपने श्रोताओं के साथ जुड़ कर सुखद अनुभूति और प्यार हासिल करने और सार्थक सोच को उबारने का सुअवसर मिला है।

अवकाश मान ने कहा कि ’जट्ट दी स्टार’ में प्रेम की अनुभूति, साकारात्मक सोच का एक विशिष्ट संदेश है, जिसमें हम किसी के लिए कितना ख्याल रखते हैं। चाहे वह कोई विशिष्ट, परिवार का सदस्य या मित्र हो, आपके जीवन में हमेशा किसी ऐसे व्यक्ति की मौजूदगी होती है, जो आपके जीवन में एक ’स्टार’ होता है, जो सदैव उजाला और खुशियां लाता है ।  गीत ’जट्ट दी स्टार’ की रचना कोविद -19 महामारी से पहले की गई थी, जिसकी लॉंचिंग उस समय हो रही है जब सभी लोग इस महामारी से निजात पाने के लिए जूझ रहे हैं।

अवकाश मान का कहना है कि इस अभूतपूर्व चुनौतीपूर्ण समय के बीच हमें सकारात्मकता सोच की आवश्यकता है और उन्हें उम्मीद है कि यह ट्रैक लोगों के जीवन में खुशी ला सकता है। मैं इस संकट की घड़ी में फ्रंटलाईन में कार्यरत सभी हीरोज का सम्मान करता हूं,जिनके लिए यह गीत समर्पित है।

उन्होंने कहा, मुझे गर्व है कि उन्हें भरत और सौरभ विख्यात संगीतकारों, सह लेखकों मेलोडी और गोपी संधू के अलावा क्रिएटिव डायरेैक्टर सुख संघेड़ा के सानिध्य में काम करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का सुअवसर मिला है। इसी के साथ वायरल ओरिजिनल की वल्र्ड क्लास टीम के भी वह सदैव ऋणी हैं कि जिनके सहयोग से संगीत की सुखद अनुभूति की चर्चा किए बिना नहीं रहा जा सकता, जिनकी वजह से ही यह गीत श्रोताओं के समक्ष है।

इस अवसर पर यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया और साउथ एशिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, विनीत ठक्कर ने कहा, एक कलाकार के रूप में अवकाश मान का यह गीत, एक मजबूत पंजाबी जड़ों का अनोखा मिश्रण है, जो एक अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव को दर्शाता है।

’जट्ट दी स्टार’ वायरल ओरिजिनल, संगीतकार और निर्माता भरत-सौरभ, सह गीतकार मेलो डी और गोपी सिंधू के साथ निर्देशक सुख संघेड़ा के साथ यह दूसरा अनोखा ट्रैक है, जो पंजाबी संगीत को दुनिया के नक्शे पर देखने को मिलेगा। मैं दुनिया भर में पंजाबी संगीत के युवा प्रशंसकों के ’जट्ट दी स्टार’की प्रतिक्रियाओं को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और मनोरंजन ख़बरें
गायिका निशी सिंह और कंपोजर गुरमीत सिंह का नया गाना सोनेया-मनमोनेया चंद घंटों में ही हुआ वायरल किरोवस्क स्की रिजॉर्ट में आयोजित फर्स्ट पावर ऑफ कलर फेस्टिवल में करीब 10,000 लोगों ने लिया हिस्सा डॉ. गगन सिंह जम्वाल ने खूब बाँधा समा.. दस वर्षीय मयंक खन्ना द्वारा रचित व गाए रैप गीत चाइल्ड एंथम का पोस्टर जारी, 30 को होगा रिलीज़ गाना शॉर्ट फिल्म सुंदरवन की सुंदरी का गाना 'फ्लिप' सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम शार्ट फिल्म `सुंदरवन की सुंदरी’ इसी महीने होगी रिलीज पंजाबी फिल्म बुद्ध सिंह इस साल के अंत में रिलीज़ होगी फुलकारी मीडिया के गीत चूड़़ा में नजर आएंगी रेनबो लेडीज क्लब की महिलाएं 'मंगू, द फाइटर' का ट्रेलर, पोस्टर रिलीज सामाजिक बुराइयों को उजागर करती हिंदी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘गेस्ट अनवांटेड’ ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज को तैयार