ENGLISH HINDI Saturday, July 19, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
'घिच पिच'—पिता, बेटों और चंडीगढ़ शहर पर आधारित एक प्रभावशाली, युवावस्था पर आधारित फिल्म 1 अगस्त, को सिनेमाघरों में होगी रिलीज़ सीएम फ्लाइंग टीम का हिसार में छापा प्रसिद्ध ब्रांड्स के सैंपल लिए, एक का चालानजिनकी जन्म कुंडली में क्रूर ग्रहों का कुप्रभाव हो तो श्रावण मास में रुद्राभिषेक से ग्रह शांत हो जाते हैं : आचार्य ईश्वर चंद्र शास्त्रीसी.ई.टी. परीक्षा के अभ्यर्थियों को परिवहन विभाग द्वारा निःशुल्क बस सुविधा उपलब्धफिजियोथैरेपी डॉक्टर रचयिता माथुर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानितअजीत अंजुम पर दर्ज एफआईआर का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित हिमाचल के लिए उदार केंद्रीय सहायता का किया आग्रह, मिला आश्वासन फाजिल्का के समाजसेवियों का लुधियाना में सम्मान
मनोरंजन

कोरोना कन्फ्यूज, बंदा महफूज

January 09, 2021 10:06 AM

हास्य व्यंग्य

  -मदन गुप्ता सपाटू,9815619620

लो जी वैक्सीन आ गई। कोरोना ने भी साथ साथ पल्टी मार ली । अभी वैज्ञानिक सोच ही रहे थे कि कोविड के कितने कजन ब्रदर हैं..... 6 हैें या ज्यादा हैं , तभी इसके साढ़़ू मिस्टर स्ट्र्ेन बिन बुलाए टपक पड़े।

कोरोना कन्फ्यूज है कि चीन में ही रहूं या ब्रिटेन का चक्कर लगा आऊं ? बाइडेन के देश जाऊं या ब्राजील हो आऊं। भारत में जनता बड़ी स्ट्र्ांग है ।

ठंड में लाखों की तादाद में सड़कों पर लेटी रहती है, जुकाम तक नहीं होता ....वहां दाल गलनी मुश्किल ही नहीं....... नामुमकिन है।

जहां बिना मॉस्क, बिना दूरी बनाए ,लोग एक दूसरे पर चढ़े रहते हों वहां कोरोना क्या...... कोरोना का बाप भी क्या कर लेगा? अब कई तो ऐसे महानु भाव हैं जो न भगवान को मानते हैं न कोरोना को। उनका कहना है- कोरोना साडड्ा की कर लऊ ? कोरोना हुंदा ही नहीं। आह सारा सरकारी प्रोपेगंडा है। वैज्ञानिक भी असमंजस में हैं कि कोरोना , कोविड - 19 वाला है या एल है या जी है।

एक नेता जी इस चक्कर में हैं कि हम अपनी पार्टी के लिए अपना टीका अलग मेन्युफैक्चर करवाएंगे। सरकार का एहसान नहीं लेंगे। ये हमारी पार्टी का एक्सक्लूसिव होगा। ये टीका ऐसा होगा कि जिसे लगेगा वह इलैक्शन में उन्हीं के चुनाव चिन्ह पर उंगली मारेगा। किसी न किसी कंपनी को हायर नहीं बल्कि हाईजैक ही कर लेंगे। इसे कहते हैं कस्टमजाइड दवाई।

टीके का इंतजार 11 मुल्कों के लोग ऐसे कर रहे हैं , मानो वैक्सीन नहीं , किसी गरीब की जोरु आ रही हो। जिसे देखो वही लपकने को तैयार बैठा है। पहले मैं ....पहले मैं... की होड़ लगी है।

टीका अभी ठीक से आया नहीं , पूरी तरह आज़माया नहीं लेकिन कंपनियां चिल्ला चिल्ला कर एक दूसरे से पूछ रही हैं- तेरी वैक्सीन मेरी वैक्सीन से अच्छी कैसे ? तेरा टीका , मेरे टीके से ज्यादा चकाचक केैसे ? वैक्सीन बेचारी आने से पहले ही बदनाम हो गई। कंपनियां अभी इसका ब्रांड नाम सोच ही रही थी कि हमारे नेताओं ने इसके जन्म से पहले ही नामकरण संस्कार कर दिया। सबने अपनी अपनी पार्टियों के अनुसार नाम रख दिए।

कई महानुभावों ने इसका डी .एन. ए. तक बता दिया कि सुअर इसके दादा जी हैं या गाय इसकी माता हैे! टीके पर ही टीका टिप्पणी से कहीं टीका फूफे की तरह नाराज होकर यह न कह दे -जाओ मैं नहीं लगता। जैसे एक नेता जी ने कह दिया जाओ मैं नहीं लगवाता। लेकिन हम भारतीय हैं। हर हालत को भुनाने की प्राचीन कलाएं हमारी रग रग में है।

एक नेता जी इस चक्कर में हैं कि हम अपनी पार्टी के लिए अपना टीका अलग मेन्युफैक्चर करवाएंगे। सरकार का एहसान नहीं लेंगे। ये हमारी पार्टी का एक्सक्लूसिव होगा। ये टीका ऐसा होगा कि जिसे लगेगा वह इलैक्शन में उन्हीं के चुनाव चिन्ह पर उंगली मारेगा। किसी न किसी कंपनी को हायर नहीं बल्कि हाईजैक ही कर लेंगे। इसे कहते हैं कस्टमजाइड दवाई।

कुछ खुराफाती , किसी कंपनी से नपंुसक बनाने वाली वैक्सीन भी बनवा सकते हैं क्यांेकि प्यार, वार और पालिटिक्स में सब नाजायज भी जायज माना जाता है। और अभी तो वितरण का झमेला। हर कोई कह रहा है - पहले हमें....पहले हमें। कोई कह रहा है- मैं तो बिल्कुल नहीं लगवाउंगा। एक बाबा तो जनता से ही उल्टा पूछ रहें हैं- भईया मैं क्यों लगवाउं ? मैं तो बाबा हूं। सरकार परेशान है कि 135 करोड़ की जनता का टीकाकरण कैसे किया जाए। जन जन तक दवा केैसे पहुंचाई जाए।

एक कंप्यूटर एकस्पर्ट ने बहुत अच्छी सलाह दी है। उसका कहना है कि वैक्सीन सभी के व्हॉट्स ऐप पर या ई मेल पर भेज दो। एक ही किल्क में सबके पास पहंुच जाएगी जैसे किसानों के खाते में पैसा। 
-मदन गुप्ता सपाटू,9815619620, 458- सैक्टर 10, पंचकूला.134109

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और मनोरंजन ख़बरें
'घिच पिच'—पिता, बेटों और चंडीगढ़ शहर पर आधारित एक प्रभावशाली, युवावस्था पर आधारित फिल्म 1 अगस्त, को सिनेमाघरों में होगी रिलीज़ विरासते पंजाब का आयोजन 1 जून को : गिद्दा-भांगड़ा कप प्रतियोगिता होगी मुख्य आकर्षण जल्द आ रही है फिल्म "प्राइड ऑफ इंडिया", ओटीटी पर वेब सिरिज़ "जागो इंडिया" की हुई लॉन्चिंग "आसमां से आया फ़रिश्ता", में मोहम्मद रफी को याद किया गया फिल्म बंदा सिंह चौधरी 25 अक्तूबर को होगी रिलीज, प्रमोशन के लिए स्टार कास्ट पहुंचे चंडीगढ़ तथास्तु चैरिटेबल सोसायटी ने हर्षोल्लास के साथ मनाया तीज उत्सव चंडीगढ़ में तीज उत्सव की धूम, मिस मंजू जट्टैन और मिसेज सांत्वना को विजेता घोषित छात्र नेताओं और भ्रष्टाचार पर आधारित प्रभावशाली पंजाबी फिल्म रोडे कॉलेज ने दर्शकों का दिल जीता शार्पनर ने लॉंच किया नया गाना "इंजीनियरिंग एंथम - सीढ़ी है छोटी और ख्वाब है बड़े" गायिका निशी सिंह और कंपोजर गुरमीत सिंह का नया गाना सोनेया-मनमोनेया चंद घंटों में ही हुआ वायरल