ENGLISH HINDI Wednesday, October 22, 2025
Follow us on
 
मनोरंजन

शार्ट फिल्म ‘बुलेट’ बायकॉट आफ पटाखे का पोस्टर रिलीज़

February 09, 2021 05:58 PM

चंडीगढ़: लंदन आई फिल्म स्टूडियो और अमृत फिल्म रिकॉर्डस के बैनर तले बनी पंजाबी शार्ट फिल्म ‘बुलेट-बायकॉट ऑफ पटाखे का पोस्टर आज स्थानीय मेट्रो-43 होटल में रिलीज़ किया गया। इस अवसर पर फिल्म के निर्माता गुरविंदर संधु, संदीप गोसल, एस.के.सांझ, लेखक-निर्देशक बलकार मान, पटकथा लेखक राकेश बक्शी, गायक हर्फ मान, डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी मनदीप बुमोतरा, टीजे (टीजे) संवाद लेखक हरजीत सिंह एवं संगीतकार पवन कैंथ, सहित फिल्म कलाकार विक्रांत, संदीप चमकौर, लिटल स्टार-7, गरसेवक सिंह आदि मौजूद थे।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान निर्माता गुरविंदर संधु व निर्देशक बलकार मान ने बताया कि यह लघु फिल्म आज कल की ऐसी युवा पीढ़ी पर आधारित है जो राह चलते हुल्लड़बाजी करने और अपनी बुलेट बाईक से तीव्र गति के पटाखे बजाकर लोगों का ध्यान भंग करने और उन्हें भयभीत करने में यकीन रखती है।

कई दफा ऐसे भीषण पटाखों की आवाज़ से राह चलते किसी भी व्यक्ति के साथ हादसा हो सकता है और उनके हार्ट अटैक की नौबत भी आ सकती है। फिल्म का मकसद ऐसे नौजवानों को एक संदेश देना है कि वे अपने मनोरंजन के लिए लोगों को परेशान न करें और उनकी जान को जोखिम में मत डालें। समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें। फिलम के अन्य कलाकारों में गुरविंदर संधु, बलकार मान, राकेश बक्शी, मनदीप बुमोतरा, रमन शर्मा, टल्ला, सुखराज, अकालजोत संधु आदि शामिल है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और मनोरंजन ख़बरें
सुरमई संगीत में गायकों ने समां बांधा भीषण बाढ़ के बाद पंजाब के पुनर्निर्माण हेतु निधि संग्रह को समर्पित कराओके फ्यूज़न क्लब ने वॉइसेज़ ऑफ़ होप – सुरधारा का आयोजन किया सुरीला सफ़र -23 धूम धाम से संपन्न, स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन पहली बार आयोजित शम्मी कपूर स्पेशल कराओके सिंगिंग इवेंट में याहू स्टार के गीत गाए मेरे नैना सावन-भादों...बहुमुखी प्रतिभा के धनी हरफनमौला क्रिसमैटिक किशोर को किया याद 'घिच पिच'—पिता, बेटों और चंडीगढ़ शहर पर आधारित एक प्रभावशाली, युवावस्था पर आधारित फिल्म 1 अगस्त, को सिनेमाघरों में होगी रिलीज़ विरासते पंजाब का आयोजन 1 जून को : गिद्दा-भांगड़ा कप प्रतियोगिता होगी मुख्य आकर्षण जल्द आ रही है फिल्म "प्राइड ऑफ इंडिया", ओटीटी पर वेब सिरिज़ "जागो इंडिया" की हुई लॉन्चिंग "आसमां से आया फ़रिश्ता", में मोहम्मद रफी को याद किया गया फिल्म बंदा सिंह चौधरी 25 अक्तूबर को होगी रिलीज, प्रमोशन के लिए स्टार कास्ट पहुंचे चंडीगढ़