ENGLISH HINDI Friday, April 26, 2024
Follow us on
 
खेल

क्रिकेट अंडर-16: टीम के चयन के लिए खिलाडिय़ों के ट्रॉयल 19 अप्रैल को

April 17, 2021 07:09 PM

बरनाला, करन अवतार:
जिला क्रिकेट ऐसोसिएशन (डीसीए) बरनाला की ओर से अंडर-16 क्रिकेट टीम की सिलेक्शन के लिए 19 अप्रैल को ट्राइडेंट कंपलेक्स संघेड़ा में प्रात: 10 बजे ट्रॉयल रखे गए हैं। यह जानकारी देते डीसीए के महासचिव रुपिन्दर गुप्ता ने बताया कि इस ट्रॉयल में चुने जाने वाले खिलाड़ी 5 मई 2021 से शुरु होने वाले ट्राइडेंट अंडर-16 पीसीए टूर्नामेंट में भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि जो खिलाड़ी ट्रायल में हिस्सा लेंगे उनकी जन्म तारीख 1 सितम्बर 2005 या इसके बाद की होनी अनिवार्य होगी। जिसके लिए खिलाडि़ीयों को अपने साथ जन्म सर्टिफिकेट, आधार कार्ड साथ लाने को कहा गया है। इसके अलावा अधिक जानकारी हासिल करने के लिए संसथा द्वारा हेल्पलाइन नंबर 90417-05489, 98789-96627 और 98789-97406 भी जारी किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि बरनाला जिला के क्रिकेट खिलाडिय़ों की खेल में निखार लाने के लिए पंजाब क्रिकेट ऐसोसिएशन के प्रधान व ट्राइडेंट उद्योग समूह के चेयरमैन पदमश्री राजिन्दर गुप्ता ने एक नयी पहल शुरू की है। क्रिकेट खिलाडिय़ों को कोचिंग देने के लिए प्रशिक्षकों का प्रबंध किया है। क्रिकेट से संबंधित लाखों रुपये कीमती आधुनिक कोचिंग मशीनें तथा अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर मुहैया करवाया है। इसके अलावा ट्राइडेंट द्वारा क्रिकेट प्रशिक्षण के लिए विशालकाय स्टेडियम का निर्माण भी करके दिया है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
ब्रिटिश उप उच्चायुक्त ने चंडीगढ़ में दिव्यांग क्रिकेटरों के साथ क्रिकेट खेला नॉर्थ ज़ोन हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में दिल्ली ऑडिट ने एजी पंजाब को 5-1 से दी शिकस्त ग्रासरूट्स हॉकी लीग के दूसरे दिन धमाकेदार प्रदर्शन जारी हरियाणा के 3 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 के लिए हुआ चयन 41वीं सीनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप में पंजाब की पुरुष टीम को मिला कांस्य पदक खेल महाकुंभ ओपन कैटेगरी का आयोजन 28 से 30 नवंबर तक महिला और पुरुष हॉकी टीम पहुंची फाइनल में राष्ट्रीय खेलों में गतका में स्वर्ण पदक जीतने पर रविंद्र सिंह को सम्मानित किया एशियाई रोलर-हॉकी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत जीया ने चमकाया जीरकपुर का नाम, विधायक रंधावा ने किया सम्मानित अर्जुन बबूटा ने एशियन चैंपियनशिप में एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता