जी म्यूजिक ने किया सूफी गीत चढ़दे सूरज रिलीज
चंडीगढ़, फेस2न्यूज
समरजीत रंधावा का नया सूफी गीत चढ़दे सूरज जी म्यूजिक कंपनी ने शनिवार को लॉंच किया। रंधावा ने बताया कि बाबा बुल्ले शाह के एक खूबसूरत कलाम के साथ इंडो-फ्यूजन गीत का फिल्मांकन संगरूर, पटियाला और चंडीगढ़ में शूट किया गया है। इस गीत को संगीत भी समरजीत रंधावा ने दिया है और गाया भी खुद है।
समरजीत ने बताया कि सूफी गायन में उसे बहुत ही सुकून मिलता है। जी म्यूजिक ने उनके साथ 8 सूफी गीतों की कम्पोजिंग, गायन और लेखन का अनुबंध भी किया है। इससे पहले भी वह सूफी गीत रूह दी फकीरी रिलीज कर चुकी हैं।
समरजीत ने बताया कि चढ़दे सूरज को उसके चाहने वालों का बेहद प्यार मिला है और एक ही दिन में 60 हजार से ज्यादा हिट मिले हैं।