ENGLISH HINDI Saturday, November 29, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए जारी किए गए 460 करोड़ रुपये: मुख्यमंत्रीशहीदी दिवस पर मिशन अक्षय पात्र के तहत पीजीआई गुरुद्वारे में एनबीएफ ने की जरूरतमंद मरीज़ों के लिए लंगर दान सेवासेठ छाजू राम दानवीर, देशभक्त और सच्चे समाजसेवी थे : डॉ महेंद्र सिंह मलिकगवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन सेक्टर 50 चंडीगढ़ में संविधान दिवस का आयोजनसेंट्रल लाइब्रेरी सेक्टर 17 चंडीगढ़ में कैंसर अवेयरनेस पर बनी फिल्म का प्रदर्शन 29 नवंबर कोसैन समाज 4 दिसंबर को रचेगा नया इतिहासश्री गुरू तेग बहादुर जी की शहादत के 350 वर्ष पर शहीदी मार्ग यात्रा को सीआरपीपफ के जवानों ने दी सलामीकुरुक्षेत्र में श्रद्धा और संस्कृति का महासंगम, श्री गुरु तेग बहादुर जी को समर्पित समागम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की शिरकत
हिमाचल प्रदेश

बरसात से मची तबाही में पांच लोगों के मारे जाने का अंदेशा

July 12, 2021 06:20 PM

धर्मशाला(विजयेन्दर शर्मा)

 जिला कांगडा में भारी बरसात से मची तबाही में पांच लोगों के मारे जाने का अंदेशा जताया जा रहा है हालांकि प्रशासन की ओर से इस बोर में अभी तक जानकारी नहीं दी गई है जिला के बोह इलाके में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों के दौरान अभी तक एक ही लाश बरामद हुई है ।

कांगडा के एसपी विमुक्त रंजन जो कि खुद जिला के बोह इलाके में चल रहे बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं ने बताया कि अभी तक एक लाश बरामद हो चुकी है दूसरे लोगों की खोज जारी है

स्थानीय लोगों ने पुलिस को पांच लोगों के लापता होने की जानकारी दी है यहां लोगों के मकान पानी के बहाव में बह गये हैं व मलबे में लोगों के दबे होने का अंदेशा है इलाका चूंकि दुर्गम है व लगातार हो रही बारिश से बचाव कार्य में तेजी नहीं आ पा रही है जिससे मरने वालों की अभी तक सही जानकारी नहीं मिल पाई है

धर्मशाला के पास मैकलोडगंज से सटे भागसूनाग इलाके में भारी बारिश ने भयंकर तबाही मचाई है, यहां अचानक बादल फटने से बाढ़ आ गई और देखते ही देखते एक छोटे से नाले ने एक नदी का रूप ले लिया। दरअसल इस नाले ने अपना रास्ता बदला तो भागसूनाग मंदिर मार्ग पर स्थित पार्किंग की ओर पानी बहने लगा और वहां पार्किंग के साथ लगी चार कारें और कई बाइकें बह गईं। इसके अलावा भागसूनाग स्कूल को भी काफी नुकसान हुआ है। पानी के बहाव के कारण वहां साथ लगते होटल भी पानी से लबालब हो गए हैं। कई घरों में पानी घुस गया है, पानी का तेज बहाव बादल फटना बताया जा रहा है। 

कांगडा जिला में हो रही मूसलाधार बारिस की वजह से आज कांगडा धर्मशाला सडक मार्ग पर चैतड़ू से सटे बगली में छह परिवारों के घर मांझी खड्ड में आई बाढ़ में बह गए। यहां लोगों में दहशत का महौल है । कई घरों से लोगों ने अपना सामान निकाल दिया हैं।

विधायक विशाल नैहरिया और एसडीएम धर्मशाला हरीश गज्जू ने चैतड़ू पहुंचकर प्रभावित छह परिवारों को स्कूल में रहने की व्यवस्था करवाई है। लोग अपने घरों से कीमती सामान निकाल रहे हैं।बगली के चेतडू चौक के बाद मांझी खड्ड ने तबाही का मंजर दिखाया। उफान में आई मांझी खड्ड में संतोष कुमार का पूरा ही घर बह गया है। इसके अलावा पांच अन्य लोगों के घरों व दुकानों को काफी नुकसान हुआ है। 

विधायक विशाल नैहरिया और एसडीएम धर्मशाला हरीश गज्जू ने चैतड़ू पहुंचकर प्रभावित छह परिवारों को स्कूल में रहने की व्यवस्था करवाई है। लोग अपने घरों से कीमती सामान निकाल रहे हैं।बगली के चेतडू चौक के बाद मांझी खड्ड ने तबाही का मंजर दिखाया। उफान में आई मांझी खड्ड में संतोष कुमार का पूरा ही घर बह गया है। इसके अलावा पांच अन्य लोगों के घरों व दुकानों को काफी नुकसान हुआ है। पीड़ित संतोष कुमार ने बताया कि वह पिछले 2003 से यहां रह रहे थे। घर के साथ ही उनकी रेडिमेट गारमेंट की दुकान भी थी। रविवार रात को उन्होंने घर के नीचे गेराज में अपनी गाड़ी और स्कूटी भी पार्क की थी। अचानक मांझी खड्ड में पानी बढ़ने लगा। देखते ही देखते पानी की बहाव उनके घर की ओर हो गया। खतरा देखते हुए वह ओर उतनी पत्नी सुनीता देवी बाहर आ गए। देखते ही देखते सारा घर बह गया।इसके अलावा अन्य पांच घरों व दुकानों को भी नुकसान हुआ है। जल प्रहय की सूचना मिलने के बाद धर्मशाला विधायक विशाल नैहरिया और एसडीएम धर्मशाला डा. हरीश गज्जू भी मौके पर पहुंचे। सभी पीड़ित परिवारों को साथ लगते स्कूल में रहने का प्रबंध कर दिया है। वहीं, शिला चौक में भी एक भवन पानी के रौद्र बहाव की चपेट में आकर ढह गया है। इसके अलावा स्कूल भवन तक भी खड्ड का पानी पहुंच गया है।

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगडा में आज भारी बरसात से नुक्सान पर केन्द्रिय गृह मंत्री अमित शाह ने चिंता जताई है उन्होंने सीएम जय राम ठाकुर से पफोन पर बातचीत कर हालात की जानकारी ली व केन्द्र सरकार की ओर से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया अमित शाह ने राज्य सरकार को एनडीआरएफ की टीमें भेजने का भी भरोसा दिया है एनडीआरएफ की एक टीम को स्टैंड बाय रखा गया है


 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हिमाचल प्रदेश ख़बरें
कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए जारी किए गए 460 करोड़ रुपये: मुख्यमंत्री हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला में 26 नवंबर से, मुख्यमंत्री पहुंचे, गर्मजोशी से हुआ स्वागत आपदा प्रभावित परिवारों को घरेलू सामान के नुकसान की भरपाई के लिए मिलने वाली धनराशि 70,000 रुपये से बढ़ाकर एक लाख आर्ट ऑफ लिविंग हिमाचल प्रदेश में ऑस्टियोपैथी कॉलेज स्थापित करने के लिए उत्सुकः श्री श्री रविशंकर यक्ष प्रश्न जो मेरी समझ में नहीं आया चिट्टे के खिलाफ आयोजित महा वॉकथॉन का मुख्यमंत्री ने किया नेतृत्व शिपकी ला के रास्ते कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू करने पर हो रही बातचीत : मुख्यमंत्री आयुष विभाग 12 आयुर्वेदिक अस्पतालों में पंचकर्मा तकनीशियन पाठयक्रम शुरू करेगा मुख्यमंत्री ने पीजी कर रहे आयुष डॉक्टरों को शत-प्रतिशत वेतन देने के निर्देश दिए कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 460 करोड़ रुपये वितरित, 1899 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि शीघ्र की जाएगी वितरित