ENGLISH HINDI Saturday, July 05, 2025
Follow us on
 
हरियाणा

मुख्यमंत्री ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए की महंगाई भत्ते की दर में बढ़ोतरी की घोषणा

July 24, 2021 05:48 PM

भारत सरकार की तर्ज पर महंगाई भत्ते की दर को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत,  1 जुलाई, 2021 से लागू होगी बढ़ी हुई दर, महंगाई दर में बढ़ोत्तरी से हरियाणा के 2.85 लाख कर्मचारियों व 2.62 लाख पैंशनरों को होगा लाभ

चंडीगढ़:  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज भारत सरकार की तर्ज पर हरियाणा के कर्मचारियों और पैंशनरों के लिए महंगाई भत्ते की दर को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने की घोषणा की है। महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2021 से लागू होगी ।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस बढ़े हुए महंगाई भत्ते में, 1 जनवरी, 2020, 1 जुलाई, 2020 और 1 जनवरी, 2021 से देय महंगाई दर भी शामिल है।

प्रवक्ता ने बताया कि महंगाई दर में बढ़ोतरी से राज्य के लगभग 2.85 लाख सरकारी कर्मचारियों तथा 2.62 लाख पैंशनरों को लाभ होगा। इससे राज्य सरकार के खजाने पर प्रति माह लगभग 210 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ेगा ।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हरियाणा ख़बरें
भारतीय जीवन बीमा निगम ने अमरजीत कुमार को किया सम्मानित पिंजौर अमरावती हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार, वारदात के बाद पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई निर्जला एकादशी : भारतीय जीवन बीमा निगम ने लगाया भंडारा शिक्षित नहीं है हरियाणा का शिक्षा विभाग! नियम कायदे ठेंगे पे रुकने का नाम नहीं ले रहा अवैध्र खनन, सरेआम सैंकड़ों ट्रिपर गुजरते है यहां, प्रशासन को पता ही नहीं दूसरी शादी कर दुबई भागा पति, महिला थाना टीम ने चेन्नई से किया गिरफ्तार विश्व मलेरिया दिवस पर लोगों को किया गया जागरूक मुख्यमंत्री ने पंचायतों को दी 368 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात, पंचकूला में मनाया गया राज्य स्तरीय ग्राम उत्थान समारोह हरियाणा में 30 अप्रैल का राजपत्रित अवकाश रद्द बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ना पड़ा महंगा: बाइक भी इंपाउंड और 32 हजार का चालान भी कटा