ENGLISH HINDI Friday, November 14, 2025
Follow us on
 
हिमाचल प्रदेश

24 घंटे में भारी बारिश से 33 लाख रुपये का नुक्सान

July 27, 2021 04:02 PM

हमीरपुर (विजयेन्दर शर्मा)

जिला में भारी बारिश के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान लगभग 33 लाख रुपये का नुक्सान हुआ है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान जलशक्ति विभाग की विभिन्न स्कीमों को लगभग 32 लाख रुपये के नुक्सान का अनुमान है। इसके अलावा बिजली बोर्ड लिमिटेड की लाईनों को भी लगभग एक लाख रुपये की क्षति पहुंची है।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आंकड़ों के अनुसार जिला में इस सीजन में 13 जून से 27 जुलाई तक कुल 36 करोड़ 8 लाख रुपये से अधिक का नुक्सान हुआ है। इसमें से लोक निर्माण विभाग को सर्वाधिक 22 करोड़ 88 लाख रुपये की क्षति हुई है। जबकि, जलशक्ति विभाग को कुल 10 करोड़ 52 लाख रुपये के नुक्सान का आकलन किया गया है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हिमाचल प्रदेश ख़बरें
आयुष विभाग 12 आयुर्वेदिक अस्पतालों में पंचकर्मा तकनीशियन पाठयक्रम शुरू करेगा मुख्यमंत्री ने पीजी कर रहे आयुष डॉक्टरों को शत-प्रतिशत वेतन देने के निर्देश दिए कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 460 करोड़ रुपये वितरित, 1899 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि शीघ्र की जाएगी वितरित मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने कर्नल तेजेंद्र सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर राज्यपाल ने श्रद्धांजलि अर्पित की प्रदेश में चिट्टे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ेगी प्रदेश सरकार- मुख्यमंत्री सीबीएसई स्कूलों के अध्यापकों का बनेगा अलग कैडरः मुख्यमंत्री हिमाचल ने आम जनता की सुविधा के लिए पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह की बुकिंग को किया ऑनलाइन: मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने बालिका आश्रम और नारी सेवा सदन में मिठाई और उपहार बांटे, टूटीकंडी बाल आश्रम में बच्चों के साथ दीपोत्सव भी मनाया हिमाचल ने जीती महत्त्वपूर्ण कानूनी लड़ाई, वाइल्ड फ्लावर हॉल संपत्ति से मिलेंगे 401 करोड़ रुपये