ENGLISH HINDI Friday, November 14, 2025
Follow us on
 
हिमाचल प्रदेश

भाजपा ने हमेशा इस जनजातीय क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया: कांग्रेस

July 29, 2021 10:07 PM

धर्मशाला (विजयेन्दर शर्मा)

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के महासचिव और लाहौल-स्पीती कांग्रेस के प्रभारी महेश्वर चौहान ने कहा की पिछले कई दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में भारी वर्षा ,बादल फटने और भूस्खलन के कारण भारी नुक़सान हुआ है और कई लोगों की जानें गयी है ।कांग्रेस पार्टी सभी पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करती है और संकट की इस घड़ी में उनके साथ है।

उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पीती में भी इसी तरह के दर्दनाक हादसे में कई लोगों की जान गयी,कई सड़के और पुल टूट गए है टेलिफ़ोन लाइने टूटने के कारण दूरभाष पे भी सम्पर्क मुश्किल हो रहा है ।उन्होंने सरकार से गुहार लगाई की युद्ध स्तर पर मलबे में फंसे लोगों को निकालने का का काम किया जाए और जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त सड़कों और पुलों को ठीक किया जाए ।उन्होंने माँग की सरकार हवाई सर्वेक्षण से वास्तुस्थिति का आँकलन करके तुरंत इस कार्य को गति दें।क्यूँकि इस समय वहाँ पर फसल तैयार हो चुकी है और यदि इसे समय रहते मंडी में नहीं पहुँचाया गया तो ये नष्ट हो जाएगी और किसानो को भारी नुक़सान उठाना पड़ेगा।
महेश्वर चौहान ने कहा कि भाजपा ने हमेशा इस जनजातीय क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया है आज यहाँ के लोगों को सरकार की मदद की दरकार है परंतु सरकार उपचुनावों के प्रचार में व्यस्त है ।एक तरफ़ मुख्यमंत्री जी बड़ी बड़ी जनसभाएँ करके मंडी लोकसभा उपचुनावों के किए वोट माँग रहे है और भाजपा के लिए आगामी उपचुनावों में समर्थन जुटा रहे है वहीं दूसरी तरह करोना का बहाना लगाकर भाजपा सरकार ने लाहौल-स्पीती के निर्वाचित पंचायतीराज संस्थानों को बर्खास्त करके चुने हूँ जनप्रतिनिधियों की जगह सरकारी अधिकारियों की कमेटियाँ बनाकर लोकतंत्र का अपमान किया है । इस जनजातीय क्षेत्र के पंचायतीराज संस्थानों के साथ इस तरह का पक्षपातपूर्ण रवैया किसी सूरत में बर्दाश्त के काबिल नहीं है ।

महेश्वर चौहान ने कहा कि हिमाचल सरकार ने जब लोकसभा और विधानसभा के उपचुनावों के लिए चुनाव आयोग को अपनी मंज़ूरी दे दी तो पंचायती राज चुनावों को करोना की आड़ में टालना तर्कसंगत नहीं है।क्या लाहौल स्पीती मंडी लोकसभा का हिस्सा नहीं है ? जब प्रदेश में लोकसभा और विधान सभा के चुनाव हो सकते है तो पंचायती राज के चुनाव क्यूँ नहीं हो सकते ? सरकार तुरंत इस तरह के दोहरे मापदंड की नीति को बंद करे और पंचायती राज के निर्वाचित संस्थानों को धराशायी करके इस ग्रामीण जनजातीय क्षेत्र के विकास में बाधा ना बने।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हिमाचल प्रदेश ख़बरें
आयुष विभाग 12 आयुर्वेदिक अस्पतालों में पंचकर्मा तकनीशियन पाठयक्रम शुरू करेगा मुख्यमंत्री ने पीजी कर रहे आयुष डॉक्टरों को शत-प्रतिशत वेतन देने के निर्देश दिए कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 460 करोड़ रुपये वितरित, 1899 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि शीघ्र की जाएगी वितरित मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने कर्नल तेजेंद्र सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर राज्यपाल ने श्रद्धांजलि अर्पित की प्रदेश में चिट्टे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ेगी प्रदेश सरकार- मुख्यमंत्री सीबीएसई स्कूलों के अध्यापकों का बनेगा अलग कैडरः मुख्यमंत्री हिमाचल ने आम जनता की सुविधा के लिए पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह की बुकिंग को किया ऑनलाइन: मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने बालिका आश्रम और नारी सेवा सदन में मिठाई और उपहार बांटे, टूटीकंडी बाल आश्रम में बच्चों के साथ दीपोत्सव भी मनाया हिमाचल ने जीती महत्त्वपूर्ण कानूनी लड़ाई, वाइल्ड फ्लावर हॉल संपत्ति से मिलेंगे 401 करोड़ रुपये