ENGLISH HINDI Monday, October 20, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
नायब सरकार ने किसानों की दीपावली की बढाई मिठास, गन्ने के समर्थन मूल्य में की बढ़ोतरीमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 50वें अखिल भारतीय बालक अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट की महाराजा अग्रसेन ट्रॉफी का अनावरण कियासीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन ने अक्तूबर महीने में जन्मे वरिष्ठ सदस्यों का जन्मदिन धूमधाम से मनायाराह की माटी पे कदमों के निशां बनते रहे असम में पत्रकारों पर हमलों को लेकर प्रेस एम्बलम कैंपेन ने जताई गहरी चिंता, दोषियों पर कार्रवाई की माँगरयात बाहरा विश्वविद्यालय में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम ने छात्रों को सशक्त बनायाआ रहे हैं वो मेरे साईं...विश्व को दिशा देने में सक्षम है ब्रह्माकुमारी मिशन : ज्ञान चंद गुप्ता
हिमाचल प्रदेश

तकनीकी विश्वविद्यालय में महाघोटाला की सीबीआई जांच हो: कांग्रेस

August 01, 2021 06:46 PM

धर्मशाला, (विजयेन्दर शर्मा) 

तकनीकी विश्वविद्यालय में बड़े स्तर पर भ्र्ष्टाचार होने का खुलासा हुआ है।  हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार 2019 में एक डिजिटल सॉफ्टवेयर की 2.50 करोड़ की खरीद की गई।जिस पुणे की कम्पनी का दो बार टेंडर रिजेक्ट हुआ था उसी कम्पनी को तीसरी बार 2019 में टेंडर दिया गया और सॉफ्टवेयर की कीमत जो कि 2.5 करोड़ थी,दे दी गई।

हैरानी की बात यह है कि उक्त सॉफ्टवेयर विश्वविद्यालय में स्थापित ही नहीं हुआ,सॉफ्टवेयर अभी तैयार हो रहा बताया गया है और कम्पनी को दिसंबर2020 में AMC (एनुअल मेंटिनेंस चार्जेस) के रूप में भी पेमेंट कर दी गई। यही नहीं बिना उपकरण के एक साल के मेंटिनेंस चार्जेज़ भी कम्पनी को दे दिए गए।यह सॉफ्टवेयर ऑनलाइन परीक्षाओं, प्रवेश आदि के लिए बनाने की योजना थी।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जिस बड़े अधिकारी ने इस सारे कारनामे को अंजाम दिया उसे अब इससे भी बड़े संस्थान में नियुक्ति दे दी गई है।इससे साफ जाहिर होता है कि इस भृष्टाचारी अधिकारी को सत्ता का राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।अगर इस मामले पर सरकार ने सीबीआई जांच नहीं करवाई तो कांग्रेस तकनीकी विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी।

हैरानी की बात यह है कि उक्त सॉफ्टवेयर विश्वविद्यालय में स्थापित ही नहीं हुआ,सॉफ्टवेयर अभी तैयार हो रहा बताया गया है और कम्पनी को दिसंबर2020 में AMC (एनुअल मेंटिनेंस चार्जेस) के रूप में भी पेमेंट कर दी गई। यही नहीं बिना उपकरण के एक साल के मेंटिनेंस चार्जेज़ भी कम्पनी को दे दिए गए।यह सॉफ्टवेयर ऑनलाइन परीक्षाओं, प्रवेश आदि के लिए बनाने की योजना थी।

सरकार इस मामले पर मौन धारण किए हुए है।सरकार के संरक्षण में भृष्टाचारी फलफूल रहे हैं।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय में खर्च किए गए पिछले चार साल के धन की भी जांच होनी चाहिए।बहुत बड़े स्तर पर भ्र्ष्टाचार किया गया है। कार्यालय को सजाने संवारने में लाखों रुपए खर्च किए गए हैं।

बाज़ार भाव से चार गुणा महंगे दामों पर फर्नीचर खरीदा गया है।यही नहीं करोड़ों रुपए खर्च करके दो वेब स्टूडियो बनाये गए हैं जो कि सफेद हाथी बन कर खड़े हैं।छात्रों को आजतक इसका कोई लाभ नहीं हुआ है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कोई भी अधिकारी इस तरह भ्र्ष्टाचार तबतक नहीं कर सकता जबतक उसे सत्ता का राजनीतिक संरक्षण प्राप्त न हो।अतः इस सारे मामले की सीबीआई से जांच होनी चाहिए और उक्त अधिकारी की सम्पत्तियों की ईडी से जांच होनी चाहिए।

दीपक शर्मा ने कहा कि यह छात्रों के हक के ऊपर डाका डालने के समान है।सरकारी धन की लूट है।अतः इसकी जांच करवाई जाए।उन्होंने कहा कि उक्त अधिकारी यह न भूलें की अगर सरकारी संरक्षण की वजह से मामला दबाया जाता है तो एक साल बाद कांग्रेस की सरकार आने के बाद दोषी बख्शे नहीं जाएंगे।कांग्रेस इन सब मामलों को बेनकाब करेगी।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हिमाचल प्रदेश ख़बरें
हिमाचल ने जीती महत्त्वपूर्ण कानूनी लड़ाई, वाइल्ड फ्लावर हॉल संपत्ति से मिलेंगे 401 करोड़ रुपये 48 घंटे में ही मुख्यमंत्री भूले स्व. वीरभद्र सिंह का सबक, 28 स्कूलों को लगाया ताला : जयराम ठाकुर हिमाचल के साथ केंद्र सरकार का सौतेला व्यवहारः प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी ने किया पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण सोलन के वाकनाघाट में बनेगी साईबर सिटी: मुख्यमंत्री राज्यपाल ने अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव की सांस्कृतिक संध्या का किया शुभारम्भ अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का शुभारम्भ, दशहरा पर्व आस्था, एकता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीकः शिव प्रताप शुक्ल हिमाचल को आधार फेस ऑथेंटिकेशन नवाचार के लिए राष्ट्रीय सम्मान हिमाचल सेब और नाश्पाती की खेती के लिए न्यूजीलैंड के साथ सहभागिता पर कर रहा विचार यूनेस्को के विश्व बायोस्फीयर रिजर्व नेटवर्क का हिस्सा बनी स्पीति घाटी मानसून सीजन में प्रदेश को 5 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसानः राजस्व मंत्री