ENGLISH HINDI Wednesday, July 16, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित हिमाचल के लिए उदार केंद्रीय सहायता का किया आग्रह, मिला आश्वासन फाजिल्का के समाजसेवियों का लुधियाना में सम्मानकोविड का बहाना बना लेट लतीफी : वाह! डॉ वरुण पुरी को गोल्ड मेडल वर्ष 2021 में मिला पर दिया 2025 मेंअवी भसीन दोबारा लघु उद्योग भारती चंडीगढ़ के अध्यक्ष और मनीष निगम महासचिव नियुक्त सुंदरकांड परायण यज्ञ में हजारों श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लासपूर्वक लिया आशीर्वादसेक्टर-20 की डिस्पेंसरी में लगा एनीमिया मुक्त कैंप, 45 लोगों की जाँचएआईसीएफबी नॉर्थ जोन शतरंज चैम्पियनशिप 2025 : सबसे पसंदीदा और टॉप सीड सोमेंद्र अपनी रैंकिंग के अनुरूप चैंपियन बनेरमेश बंसल ने फैशन शो में दिखाया अपना जलवा
हिमाचल प्रदेश

तकनीकी विश्वविद्यालय में महाघोटाला की सीबीआई जांच हो: कांग्रेस

August 01, 2021 06:46 PM

धर्मशाला, (विजयेन्दर शर्मा) 

तकनीकी विश्वविद्यालय में बड़े स्तर पर भ्र्ष्टाचार होने का खुलासा हुआ है।  हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार 2019 में एक डिजिटल सॉफ्टवेयर की 2.50 करोड़ की खरीद की गई।जिस पुणे की कम्पनी का दो बार टेंडर रिजेक्ट हुआ था उसी कम्पनी को तीसरी बार 2019 में टेंडर दिया गया और सॉफ्टवेयर की कीमत जो कि 2.5 करोड़ थी,दे दी गई।

हैरानी की बात यह है कि उक्त सॉफ्टवेयर विश्वविद्यालय में स्थापित ही नहीं हुआ,सॉफ्टवेयर अभी तैयार हो रहा बताया गया है और कम्पनी को दिसंबर2020 में AMC (एनुअल मेंटिनेंस चार्जेस) के रूप में भी पेमेंट कर दी गई। यही नहीं बिना उपकरण के एक साल के मेंटिनेंस चार्जेज़ भी कम्पनी को दे दिए गए।यह सॉफ्टवेयर ऑनलाइन परीक्षाओं, प्रवेश आदि के लिए बनाने की योजना थी।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जिस बड़े अधिकारी ने इस सारे कारनामे को अंजाम दिया उसे अब इससे भी बड़े संस्थान में नियुक्ति दे दी गई है।इससे साफ जाहिर होता है कि इस भृष्टाचारी अधिकारी को सत्ता का राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।अगर इस मामले पर सरकार ने सीबीआई जांच नहीं करवाई तो कांग्रेस तकनीकी विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी।

हैरानी की बात यह है कि उक्त सॉफ्टवेयर विश्वविद्यालय में स्थापित ही नहीं हुआ,सॉफ्टवेयर अभी तैयार हो रहा बताया गया है और कम्पनी को दिसंबर2020 में AMC (एनुअल मेंटिनेंस चार्जेस) के रूप में भी पेमेंट कर दी गई। यही नहीं बिना उपकरण के एक साल के मेंटिनेंस चार्जेज़ भी कम्पनी को दे दिए गए।यह सॉफ्टवेयर ऑनलाइन परीक्षाओं, प्रवेश आदि के लिए बनाने की योजना थी।

सरकार इस मामले पर मौन धारण किए हुए है।सरकार के संरक्षण में भृष्टाचारी फलफूल रहे हैं।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय में खर्च किए गए पिछले चार साल के धन की भी जांच होनी चाहिए।बहुत बड़े स्तर पर भ्र्ष्टाचार किया गया है। कार्यालय को सजाने संवारने में लाखों रुपए खर्च किए गए हैं।

बाज़ार भाव से चार गुणा महंगे दामों पर फर्नीचर खरीदा गया है।यही नहीं करोड़ों रुपए खर्च करके दो वेब स्टूडियो बनाये गए हैं जो कि सफेद हाथी बन कर खड़े हैं।छात्रों को आजतक इसका कोई लाभ नहीं हुआ है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कोई भी अधिकारी इस तरह भ्र्ष्टाचार तबतक नहीं कर सकता जबतक उसे सत्ता का राजनीतिक संरक्षण प्राप्त न हो।अतः इस सारे मामले की सीबीआई से जांच होनी चाहिए और उक्त अधिकारी की सम्पत्तियों की ईडी से जांच होनी चाहिए।

दीपक शर्मा ने कहा कि यह छात्रों के हक के ऊपर डाका डालने के समान है।सरकारी धन की लूट है।अतः इसकी जांच करवाई जाए।उन्होंने कहा कि उक्त अधिकारी यह न भूलें की अगर सरकारी संरक्षण की वजह से मामला दबाया जाता है तो एक साल बाद कांग्रेस की सरकार आने के बाद दोषी बख्शे नहीं जाएंगे।कांग्रेस इन सब मामलों को बेनकाब करेगी।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हिमाचल प्रदेश ख़बरें
मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित हिमाचल के लिए उदार केंद्रीय सहायता का किया आग्रह, मिला आश्वासन एम.के. भाटिया ने की 'शेरे पंजाब दे शेर' टीम के मालिक पुनीत सिंह से की मुलाकात मुख्यमंत्री ने तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ऐतिहासिक शूलिनी मेले का शुभारम्भ किया मुख्यमंत्री शिप्की-ला गांव से करेंगे ‘सीमा पर्यटन’ की शुरूआत हिमाचल महासभा के सदस्यों ने सामाजिक संस्था संघ के अधिवेशन में की शिरकत, बागवानी सरताज पद्मश्री हरिमन को किया सम्मानित चिकित्सा विशेषज्ञों के स्टाइपंड में 170 प्रतिशत तक की वृद्धि, स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए सुजानपुर होली मेला हर्षोल्लास के साथ आरम्भ मुख्यमंत्री ने शोभायात्रा में भाग लिया हिमाचल में तीन हेलीपोर्ट के निर्माण के लिए केन्द्र से मंजूरी मिली कुल्लू की वासुकी और किन्नौर जिले की सांगला झील बदलते मौसम, जलवायु परिवर्तन और ग्लेशियरों के पिघलने का नतीजा पांगी में 4 गांव के लोगों ने रथयात्रा के साथ पुर्थी में मनाया बाहरालू जातर मेला