ENGLISH HINDI Friday, September 19, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
एएमएम-37 में मनाया गया सेवा पखवाड़ा: संजय टंडन ने पौधारोपण किया व टीबी की किटें बांटीपर्यटन और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए आतिथ्य क्षेत्र में मुख्यमंत्री पर्यटन स्टार्ट-अप योजना को मंजूरीभाजपा नेताओं की आपदा के समय राजनीतिक लाभ के लिए बयानबाजी भ्रामक : नरेश चौहान करदाताओं के लिए प्रदेश सरकार की “वन टाइम सेटलमेंट स्कीम, 2025” का लाभ उठाने का है अंतिम मौकाग़ज़लप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्षगाँठ पर एएमएम-37 में पौधारोपण व आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक शिविर आयोजितजीरकपुर ज्योतिष सम्मेलन में लोगों ने जाना समस्याओं का समाधानसुई-धागा बूटीक फर्म से 74 लाख की ठगी में तीसरा आरोपी पंजाब से काबू, 2 दिन के पुलिस रिमांड पर
हिमाचल प्रदेश

सैनिक नंद किशोर राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन

August 02, 2021 06:00 PM

ज्वालामुखी(विजयेन्दर शर्मा)

ज्वालामुखी में सैनिक नंद किशोर की सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई. उनकी बेटी ने अपने पिता की पार्थिव देह को मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार ज्वालामुखी- नादौन राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने श्मशान घाट पर किया गया। नंद किशोर अपने पीछे पत्नी व तीन बेटियां छोड़ गए हैं। इस मौके पर जुटे गांव के लोग भी भावुक हो गये और नम आंखों से सैनिक को श्रद्धांजलि अर्पित की।

ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के जटलाहड़ के एक सैनिक की पश्चिम बंगाल में हृदयगति रुक जाने से मौत हो गई और आज सोमवार को उनकी पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव जटलाहड़ फकलोह ज्वालामुखी राजकीय सम्मान के साथ सैनिकों द्वारा पहुंचाया गया। इस मौके पर प्रशासन की तरफ से एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर द्वारा सैनिक को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गांव के प्रधान, उपप्रधान, सदस्य व अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

सैनिक का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचाया गया तो परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था और पत्नी तो बेहोश भी हो गयी। सैनिकों व प्रशासन द्वारा श्मशान घाट में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया जिसमें हवाई फायर किए गए।
53 वर्षीय सैनिक नंद किशोर पश्चिम बंगाल में सेना में तैनात थे।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हिमाचल प्रदेश ख़बरें
पर्यटन और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए आतिथ्य क्षेत्र में मुख्यमंत्री पर्यटन स्टार्ट-अप योजना को मंजूरी भाजपा नेताओं की आपदा के समय राजनीतिक लाभ के लिए बयानबाजी भ्रामक : नरेश चौहान हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने विद्युत बोर्ड लिमिटेड में 1,602 बिजली उपभोक्ता मित्रों की नियुक्ति को दी मंजूरी मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री ने सुनीता शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया राज्यपाल ने डलहौजी में आपदा प्रभावित लोगों को वितरित की खाद्य एवं राहत सामग्री मणिमहेश तीर्थयात्रियों के लिए चलाया गया बचाव अभियान सफलतापूर्वक संपन्न, अंतिम दिन चार उड़ानों से 64 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया हिमाचल को स्विट्जरलैंड की तर्ज पर पर्यटन हब बनाया जाएगाः मुकेश अग्निहोत्री मुख्यमंत्री ने हालात की समीक्षा की, राहत-बचाव कार्य तेज करने के निर्देश, चंबा में 394 पेयजल योजनाएं बहाल, 100 करोड़ का नुकसान लगभग 6000 मणिमहेश यात्रियों को बसों व टैक्सियों के माध्यम से सुरक्षित निकाला बादल फटने से काशंग नैहर ध्वस्त, थम गई पांच गांव की सिंचाई व्यवस्था