ENGLISH HINDI Sunday, November 09, 2025
Follow us on
 
मनोरंजन

शहजादा का एक और सिंगल ट्रैक दिलां रिलीज

August 23, 2021 08:27 AM

जीरकपुर, सुमिथा कलेर

नगर परिषद के प्रधान उदयवीर सिंह ढिल्लों ने बीते दिनों स्टार अकेडमी की ओर शहजादा का नया सिंगल ट्रेक दिलां रिलीज किया। गीत को जसको रिकॉर्ड ने तैयार किया है।

इस गाने के लेखक जसवीर जबकि म्यूजिक डायरेक्ट जॉन हैँ जबकि गाने की डायरेक्टर अंजली आस्था, प्रोड्यूसर राजन देव, सनी पाल व गाने के को- प्रोड्यूसर स्टेप ग्रोइंग अकेडमी के डायरेक्टर गौरव महाजन हैं। गाने के लिए माडल कास्टिंग स्टार अकेडमी और स्टेप्स ग्रोइग की तरफ से की गयी, इसमें कमल, कोमल, पवन ओर रोहित ने बतौर एक्टर हिस्सा लिया। इस गाने की सारी शूटिंग होटल दीवान रेजीडेंसी डेराबस्सी की गयी।

इस मौके पर टारगेट फिटनेस जिम से टोनी, अवतार सिंह भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी शहजादा कई गाने गा चुके है। वहीं स्टार अकेडमी द्वारा भी कई गाने प्रोड्यूस किये जा चुके हैं। स्टेप ग्रोइंग अकेडमी भी कई गीतोें में शुमार रही है। दोनों कई प्रोजेक्ट एक साथ मिल कर पूरे कर चुके हैं।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और मनोरंजन ख़बरें
नवाचार और जज़्बे का संगम: बोल्ड फ्रेमी एंटरटेनमैंट के साथ कंवलप्रीत सिंह और रोहित कुमार का ‘11:11’ बना विश्व रिकॉर्ड सुरमई संगीत में गायकों ने समां बांधा भीषण बाढ़ के बाद पंजाब के पुनर्निर्माण हेतु निधि संग्रह को समर्पित कराओके फ्यूज़न क्लब ने वॉइसेज़ ऑफ़ होप – सुरधारा का आयोजन किया सुरीला सफ़र -23 धूम धाम से संपन्न, स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन पहली बार आयोजित शम्मी कपूर स्पेशल कराओके सिंगिंग इवेंट में याहू स्टार के गीत गाए मेरे नैना सावन-भादों...बहुमुखी प्रतिभा के धनी हरफनमौला क्रिसमैटिक किशोर को किया याद 'घिच पिच'—पिता, बेटों और चंडीगढ़ शहर पर आधारित एक प्रभावशाली, युवावस्था पर आधारित फिल्म 1 अगस्त, को सिनेमाघरों में होगी रिलीज़ विरासते पंजाब का आयोजन 1 जून को : गिद्दा-भांगड़ा कप प्रतियोगिता होगी मुख्य आकर्षण जल्द आ रही है फिल्म "प्राइड ऑफ इंडिया", ओटीटी पर वेब सिरिज़ "जागो इंडिया" की हुई लॉन्चिंग "आसमां से आया फ़रिश्ता", में मोहम्मद रफी को याद किया गया