ENGLISH HINDI Sunday, May 11, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
वक्फ संशोधन अधिनियम तुष्टिकरण की राजनीति का अंत करके मुस्लिम समुदाय को वास्तविक विकास की ओर ले जाएगा : मुस्लिम विद्वान नेता मुफ्ती शमून कासमीयोगासनों के 12 विश्व रिकॉर्ड बनेंगे : योग गुरु हिमालय सिद्ध अक्षरहिमाचल महासभा के सदस्यों ने सामाजिक संस्था संघ के अधिवेशन में की शिरकत, बागवानी सरताज पद्मश्री हरिमन को किया सम्मानितदूसरी शादी कर दुबई भागा पति, महिला थाना टीम ने चेन्नई से किया गिरफ्तारएसवाईएल नहर को हिमाचल प्रदेश के रास्ते से लाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने हेतु हरियाणा में जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा : जितेंद्र नाथकृष्ण लाल रोगी सलाहकार समिति के सदस्य नियुक्तपहलगाम नरसंहार: कुमाऊं सभा ने कैंडल मार्च निकाल दी शहीदों को श्रद्धांजिलीआईओएल में गैस रिसाव, एक की मौत, तीन घायल
खेल

ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन ने खेल के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाली गर्ल्स प्लेयर्स का किया सम्मान

November 10, 2021 09:06 PM

2 स्पेशल गर्ल प्लेयर्स ने बैडमिंटन और नेटबॉल चैंपियनशिप में देश का बढ़ाया गौरव

चंडीगढ़:-अब से नहीं बल्कि शुरुआत से ही हमारी लड़कियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहीं | यहाँ हम बात करेंगे खेल के क्षेत्र की  तो आज हम ऐसी ही गर्ल प्लेयर्स के नाम आपको बताएँगे, जिन्होंने खेलकूद के क्षेत्र में देश का नाम रोशन किया है और अपने खेल में वे परफेक्ट रहीं 

कुश्ती हो, क्रिकेट हो या फिर ओलम्पिक, भारतीय महिलायें खेल के हर क्षेत्र में झंडे गाड़ रहीं है। महिला खिलाड़ियों की संख्या में काफ़ी वृद्धि हुई है और यह एक सकारात्मक बदलाव है। ये महिला खिलाड़ी देश में तो कमाल कर ही रहीं हैं, विश्व स्तर पर भी चमक रहीं हैं। इन खिलाड़ियों मेंआत्म-विश्वास गजब का है, इसलिए किसी भी परिस्थिति में वे अपने आत्मविश्वास को नहीं खोती हैं और उसके लिए वे प्रशंसा की पात्र हैं। यहां ऐसे ही महान भारतीय महिला खिलाड़ियों की सूची दी गई है। बाधाओं के बावजूद, ये खिलाड़ी आगे बढ़ रहीं हैं और सबको संदेश दे रहीं है कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है, कड़ी मेहनत से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकती हैं। विभिन्न वैश्विक खेल आयोजनों में, भारतीय महिला खिलाड़ियों पर मेडलों की बारिश इस बात का प्रमाण है।

  वर्तमान भारत में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में किसी से पीछे नहीं हैं। विशेषकर खेलकूद मे न केवल अपनी प्रतिभा से लोहा मनवा रही हैं, बल्कि अहम मुकाम भी हासिल कर लिया है। कुछ गर्ल प्लेयर्स ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में स्वर्ण पदक हासिल करके भारत और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। ऐसी ही 06 गर्ल प्लेयर्स को ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया।

इस मौके पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के जज और डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज ऑथोरिटी के सेक्रेट्री अशोक कुमार मान मुख्य अतिथि थे। जबकि डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज ऑथोरिटी के को ऑर्डिनेटर नील रोबर्ट सहित समाजसेवी अस्तिन्दर कौर भी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। सम्मानित होने वाली 02 स्पेशल गर्ल प्लेयर्स की कोच शीतल नेगी सहित एन सी सी चंडीगढ़ यूनिट की ट्रेनर कमलजीत कौर भी इस अवसर पर उपस्थित थी। 

सम्मानित होने वाली खिलाड़ियों में पर्वतारोही रमनजोत कौर (अफ्रीका और यूरोप का सबसे ऊंचे पहाड़ की चढ़ाई (100 से ज्यादा मेडल ), एथलेटिक्स जसलीन कौर (90 से ज्यादा मेडल ), कल्पना (70 मेडल्स ) और आरती (40 मेडल्स) तथा 02 स्पेशल चाइल्ड काजल- तलवार बाजी (100 से ज्यादा मैडल) ओर श्रुति गदा स्पोर्ट्स (02 मैडल ) स्पोर्ट्स फील्ड में इन लड़कियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए पदक हासिल किए। इनमें एक बात समान है कि सभी जुनूनी, मेहनती और अपने काम के प्रति समर्पित हैं।

ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंद्र सिंह विल्ला ने कहा कि इन गर्ल प्लेयर्स ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश का मान बढ़ाया है। 

प्लेयर्स प्रोफाइल्स:

कल्पना राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगजन पुनर्वास संस्थान ग्रिड सेक्टर 31 की छात्रा है,बचपन से ही खेलों के प्रति रुचि थी और उसने अपने बौद्धिक कठिनाइयों को पीछे छोड़ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक हासिल करके भारत को गौरवान्वित किया।नवंबर 2019 में स्पेशल ओलंपिक्स एशिया पेसिफिक यूनिफाइड बैडमिंटन चैंपियनशिप में डबल्स की पार्टनर अर्पिता मलिक के साथ रजत पदक हासिल किया। बेडमिंटन,गोल्फ,हैंडबॉल,क्रिकेट, फ्लोरबॉल मे भी स्वर्ण पदक पाए।

आरती जो राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगजन पुनर्वास संस्थान ग्रिड सेक्टर 31 की छात्रा है। उसने अपने बौद्धिक कठिनाइयों को पीछे छोड़ कर भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक हासिल करके भारत को गौरवान्वित किया।नवंबर 2019 में स्पेशल ओलंपिक्स एशिया पेसिफिक नेटबॉल चैंपियनशिप में अपनी स्वर्ण पदक हासिल किया।आरती ने बास्केटबॉल, थ्रोबाल,क्रिकेट वे अन्या खेलो मे स्वर्ण, रजत पदक हासिल किये।अपनी कड़ी मेहनत से 2019 में नेटबॉल मे पांडिचेरी मे स्वर्ण पदक हासिल किया।

जसलीन कौर ने इंजीनियर इन कंप्यूटर साइंस एंड एमबीए एच आर मे करने के साथ साथ एथलेटिक्स की तरफ अपना पूरा ध्यान बनाए रखा। इंडियन वुमन अवॉर्ड 2021 गोल्ड मेडल, 40वीं नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2020, नेशनल यूथ स्पोर्ट्स चैंपियनशिप गोवा 2021 में अपने शानदार प्रदर्शन कर पदक हासिल किए।

काजल ने 2009 मे तकरीबन 10 साल की उम्र में तलबारबाजी मे अपना करियर अपनी कोच मिसेज चरणजीत कौर की देख रेख मे शुरू किया। भारत को 7 अंतर्राष्ट्रीय है और 50 नेशनल इवेंट में रिप्रेजेंट किया। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम जो इटली के नेपली मे हुआ था उसमे हिस्सा लिया था। 100 से ज्यादा मेडल अपने नाम कर चुकी 2016 स्टेट अवार्ड भी हासिल हुआ है।

रमनजोत कौर प्रोफेशनल पर्वतारोही और एथलीट है।उसके नाम एक अद्भुत विश्व रिकॉर्ड है। तंजानिया (अफ्रीका) का सबसे ऊंचा पर्वत किलो -मंजारो महज 24 घंटे में नीचे से ऊपर और ऊपर से नीचे कंप्लीट किया। इसके अलावा यूरोप का सबसे ऊंचा पहाड़ एल्बर्स (रूस) की चढ़ाई कंप्लीट की, एथलेटिक्स गतका और योग मे भी कई मेडल अपने नाम करवा चुकी है।

श्रुति बहुत पुराने भारतीय खेल *गदा* जिसको आजकल गदा के नाम से जाना जाता हैँ। इसमे दो मेडल हासिल करने के बाद 2020 मे तेलेंगाना मे होने वाली गदा सपोर्ट्स मे रेफरी की भूमिका निभाने जा रही है। आजकल सेल्फ डिफेंस ट्रेनर के तौर पर काम कर रही हो

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग , जिसमें पूरे देश से 850 से अधिक टीमों के 11500 युवाओं ने भाग लिया 48वीं अखिल भारतीय शहीद भगत सिंह ट्रॉफी : 14 अप्रैल को क्रिकेट मैच टीडीएल स्टेडियम, पंचकूला और बाबा बालक नाथ क्रिकेट ग्राउंड, कैंबवाला, चंडीगढ़ और चंडीगढ़ ट्राई सिटी ग्राउंड में होंगे एमएम क्रिकेट अकादमी, अंबाला ने कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट एसोसिएशन को 14 रनों से हराकर अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट को जीत लिया लैंडमार्क क्राफ्ट लिमिटेड के सहयोग से आयोजित तीजमल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का भव्य अनावरण ओम साईं क्रिकेट अकादमी, मोहाली और दशमेश औजला क्रिकेट टीम, डेराबस्सी ने प्रथम न्यूट्रिशन वैली कप पुरुष सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने- अपने लीग मैच जीते ओम साईं क्रिकेट अकादमी, मोहाली और लक्ष्य क्रिकेट अकादमी, कालका ने पहले न्यूट्रिशन वैली कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने लीग मैच जीते एमसीए बेस्ट क्रिकेट टीम, चंडीगढ़ ने अपना लीग मैच जीता 20 मार्च से कैंबवाला, चंडीगढ़ में दूसरा महात्मा हंसराज पुरुष सीनियर ट्वेंटी-20 कैश प्राइज क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होगा 5वां स्वर्गीय पन्ना लाल मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट एनएसएस ट्रॉफी : इंडस वैली क्रिकेट अकादमी, डेराबस्सी ने लक्ष्य स्कूल ऑफ क्रिकेट अकादमी, कालका को हराया 5वां स्वर्गीय पन्ना लाल मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट : एस.डी.क्रिकेट अकादमी चंडीगढ़ ने हॉक्स टीम को हराया