ENGLISH HINDI Thursday, March 28, 2024
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
वर्ष 2025 से विनाशकारी आपदाएं अपना तीव्रतम रूप धारण करने लगेंगी : पं. काशीनाथ मिश्रवरिष्ठ पत्रकार जगीर सिंह जगतार का निधन गतका खेल लड़कियों के लिए आत्मरक्षा का बेहतर, आसान और सस्ता विकल्प - हरजीत सिंह ग्रेवालश्री सांई पालकी शोभा यात्रा पहुंची चण्डीगढ़-पंचकूला में बाबा भक्तों के द्वारखास खबरः चुनावों संबंधित हर नई अपडेट के लिए बरनाला प्रशासन ने तैयार किया सोशल मीडिया हैंडलमेडिकल स्टोर ने 40 रूपये के इंजेक्शन का बिल नहीं दिया, उपभोक्ता आयोग ने 7000 रुपया का जुर्माना ठोकाशिकंजाः किसी भी धार्मिक स्थल पर राजनीतिक रैली नहीं कर सकेंगी राजनीतिक पार्टियांबागी विधायकों पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला लोकतंत्र की बड़ी जीत: नरेश चौहान
मनोरंजन

पंजाबी फिल्म हक द राइट 24 दिसम्बर को सिनेमा घरों में रिलीज होने को तैयार, प्रीमियर शो चंडीगढ़ में आयोजित

December 23, 2021 09:43 PM

चंडीगढ़ (आर.के.शर्मा )

युवाओं पर आधारित पंजाबी फिल्म हक द राइट 24 दिसंबर को सिनेमा घरों की शोभा बढ़ाने को तैयार है। फिल्म के प्रीमियर शो का आयोजन आज इलेंटे के पीवीआर में आयोजित किया गया। इस मौके फिल्म के कलाकारों की पूरी टीम भी मौजूद थी।

फिल्म के निर्माता निर्देशक बलवीर अटवाल एक बार फिर अपनी इस फिल्म हक द राइट के जरिए एक नया मील पत्थर साबित करने को तैयार हैं। इस फिल्म के जरिए बलवीर अटवाल ने यह संदेश दिया है कि युवा पीढ़ी किस तरह सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए अपनी क्रांतिकारी भूमिका निभा सकती है।

बलवीर अटवाल इससे पहले बॉलीवुड फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, मोहब्बतें, अढाई अक्षर प्रेम के, हेराफेरी, हवाऐं आदि कई फिल्मों में सह निर्देशक की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वह पंजाबी फिल्म हीर रांझा, मर जावां गुड़ खा के, यारां नाल बहारां-2 और अखियां उडीकदियां आदि का निर्देशन कर चुके हैं।

फिल्म में अमन रंधावा (राजवीर) लीड रोल में हैं और वह जब वह देखता है कि मान के (गुरकीरत) सामाजिक बुराइयों के साथ अकेले लड़ रही है तो वह भी उनके साथ शामिल हो जाता है और उसका प्यार पाने में सफल हो जाता है। फिल्म में शिवेन्द्र माहल, दलजीत कौर, शाहबाज खान के अलावा योगराज सिंह भी अच्छा किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा खुशी राजपूत भी अहम किरदार में नजर आएंगी।

फिल्म की पटकथा कुलदीप सिंह ढिल्लों ने लिखी है जबकि संगीत गुरमीत सिंह, भिंदा औजला, विल्सन संधू, जेएसल सिंह ने दिया है जबकि इस फिल्म के कैमरामैन नाजीर खान हैं और बच्चन बेदिल, राज काकड़ा और कुलदीप सिंह ढिल्लों के लिखे गीतों को खूबसूरत आवाज मास्टर सलीम, शाहिद माल्या, कंठ कलेर, लैंबर हुसैनपुरी, सोनू कक्कड़, फिरोज खान, सुखदीप ग्रेवाल ने दी है। अन्य कलाकारों में तेजी संधू, भोटू शाह, प्रकाश गरदू, सोहनप्रीत जवंदा, खुशी राजपूत, बॉबी डार्लिंग भी अहम किरदार निभा रहे हैं। निर्माता निर्देशक बलवीर अटवाल के साथ पूजा अटवाल का भी अहम योगदान है।

उल्लेखनीय है कि बलवीर अटवाल इससे पहले बॉलीवुड फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, मोहब्बतें, अढाई अक्षर प्रेम के, हेराफेरी, हवाऐं आदि कई फिल्मों में सह निर्देशक की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वह पंजाबी फिल्म हीर रांझा, मर जावां गुड़ खा के, यारां नाल बहारां-2 और अखियां उडीकदियां आदि का निर्देशन कर चुके हैं।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और मनोरंजन ख़बरें
गायिका निशी सिंह और कंपोजर गुरमीत सिंह का नया गाना सोनेया-मनमोनेया चंद घंटों में ही हुआ वायरल किरोवस्क स्की रिजॉर्ट में आयोजित फर्स्ट पावर ऑफ कलर फेस्टिवल में करीब 10,000 लोगों ने लिया हिस्सा डॉ. गगन सिंह जम्वाल ने खूब बाँधा समा.. दस वर्षीय मयंक खन्ना द्वारा रचित व गाए रैप गीत चाइल्ड एंथम का पोस्टर जारी, 30 को होगा रिलीज़ गाना शॉर्ट फिल्म सुंदरवन की सुंदरी का गाना 'फ्लिप' सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम शार्ट फिल्म `सुंदरवन की सुंदरी’ इसी महीने होगी रिलीज पंजाबी फिल्म बुद्ध सिंह इस साल के अंत में रिलीज़ होगी फुलकारी मीडिया के गीत चूड़़ा में नजर आएंगी रेनबो लेडीज क्लब की महिलाएं 'मंगू, द फाइटर' का ट्रेलर, पोस्टर रिलीज सामाजिक बुराइयों को उजागर करती हिंदी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘गेस्ट अनवांटेड’ ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज को तैयार